sinni-कम गिनती होने के बावजूद गुरुद्वारा कमेटी द्वारा दैनिक कार्य एवं देखभाल बहुत ही अच्छी तरीके से कर रहे हैं-शैलेंद्र सिंह

sinni
sikh media jamshedpur
श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव सीनी गुरुद्वारा में मनाया गया.
सरदार शैलेंद्र सिंह ने4 जनवरी को श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर जमशेदपुर आने का न्योता भी दिया.
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
जमशेदपुर l श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव सिनी गुरुद्वारा में बड़े पैमाने पर मनाया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने उपस्थित होकर गुरु का लंगर छका इस मौके पर विशेष रूप से झारखंड एवं सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह चरणजीत सिंह गुरमीत सिंह सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन कमलजीत कौर बलविंदर कौर अमेरिक कौर रविंदर कौर आदि ने भाग लिया.

इस मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह द्वारा सीनी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की प्रधान हरबंस कौर मनजीत कौर पार्षद लक्ष्मी सरदार मुखिया जंत्री मुर्मू उषा पांडे रविंदर कौर दशमेश सिंह मिंटू शर्मा को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया
सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में सीनी गुरुद्वारा कमेटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इतनी कम गिनती होने के बावजूद गुरुद्वारा कमेटी द्वारा दैनिक कार्य एवं देखभाल बहुत ही अच्छी तरीके से कर रहे हैं सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन कमलजीत कौर ने उपस्थित सभी लोगों को गुरु महाराज द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने एवं गुरु घर की सेवा करने का अनुरोध किया.

इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित स्थानीय पार्षद लक्ष्मी सरदार एवं मुखिया जंत्री मुर्मू उषा पांडे मिंटू शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सिख समाज द्वारा जनहित में की जा रही सेवा कार्यों से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए सिखों की सेवा से पूरी दुनिया के लोग प्रभावित है उन्होंने गुरुद्वारा कमेटी को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि अन्य संप्रदाय के लोगों ने सैकड़ो की संख्या में शामिल होकर गुरु का लंगर छका.
भव्य धार्मिक समागम को सफल बनाने में माता हरबंस कौर मनजीत कौर रविंदर कौर प्रदीप सिंह बिट्टू दशमेश सिंह मिंटू शर्मा गुरप्रीत सिंह नीलम शर्मा सीता शर्मा आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा.