jamshedpur-नामदा बस्ती गुरुद्वारा साहिब में तख्त श्री पटना साहिब कमेटी के सहयोग से धार्मिक समागम।

jamshedpur
sikh media jamshedpur
श्री गुरु तेगबहादुर जी के शहीदी दिवस को समर्पित धार्मिक समागम कल.
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जमशेदपुर: श्री गुरु तेगबहादुर जी के शहीदी दिवस को समर्पित धार्मिक समागम कल दिनांक 17 नवंबर दिन सोमवार को नामदा बस्ती गुरुद्वारा साहिब में बड़ी श्रद्धा और विनम्रता से मनाया जाएगा।
इसकी जानकारी नामदा बस्ती गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार दलजीत सिंह ने मीडिया को दिया।(नीचे पढें पूरी खबर)

उन्होंने बताया कि नामदा बस्ती गुरुद्वारा साहिब में कल सुबह ठीक 9-30 बजे जपजी साहिब के दो पाठ स्त्री सत्संग सभा एवं समूह संगत द्वारा संगती रुप में किया जाएगा। उसके उपरांत तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब से विशेष रूप से पहुंचे रागी एवं ढाडी जत्थे द्वारा मनोहर किर्तन गायन एवं श्री गुरु तेगबहादुर जी की शहादत को समर्पित इतिहास से संगत को अवगत कराया जाएगा।
कार्यक्रम की समाप्ति पर गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा।
इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार दलजीत सिंह ने समूह जमशेदपुर की संगत से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संगत गुरुद्वारा साहिब में हाजरी भरकर अपना जीवन सफल करें।