jamshedpur-मानवता की सेवा करता रहूंगा -भगवान सिंह

jamshedpur
sikh media jamshedpur
मनुखता की सेवा संस्था के प्रमुख गुरप्रीत सिंह मिंटू द्वारा दिखाएं रास्ते पर चलकर मानवता की सेवा करता रहूंगा -भगवान सिंह
जमशेदपुर l सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का एक जत्था प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को सहायता करने जमशेदपुर के लोगों द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए एकत्रित की गई रकम 5 लाख 13 रुपए ऑनलाइन गुरप्रीत सिंह मिंटू को सौंप दी गई वहां पर गुरप्रीत सिंह जी मंटू द्वारा किए गए कार्यों को देखने के बाद भगवान सिंह के साथ गए सभी लोग बहुत प्रभावित हुए भगवान सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मैं गुरप्रीत सिंह मिंटू तो नहीं बन पाऊंगा लेकिन उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलकर मानवता की सेवा जरूर करता रहूंगा.

ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
गुरप्रीत सिंह मिंटू द्वारा प्रधान सरदार भगवान सिंह महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला एवं उनके सहयोगियों को स्रोपा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया
इस मौके पर गुरप्रीत सिंह मिंटू ने पंजाब की संगत को बताया और टाटानगर में सीजीपीसी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में टाटानगर से जो भी सिख संगत यहां आएगी उनका हर प्रकार से ख्याल रखा जाएगा.

महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला ने बताया कि गुरु प्रीत सिंह मिंटू द्वारा बाढ़ पीड़ित एक गांव को गोद लेकर जो सेवा कर रहे हैं वह प्रेरणादायक है उन्होंने फिर कहा कि कि बाढ़ के चलते पंजाब की स्थिति बहुत ही दयनीय है जमशेदपुर के नागरिकों से अपील की है कि पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को जिन लोगों ने अभी तक सेवा नहीं की है वे खालसा एड या मनुखता की सेवा संस्था के अकाउंट नंबर पर ऑनलाइन सेवा भेज सकते हैं.
ज्ञातव्य है कि 11 नवंबर को केंद्रीय कमेटी द्वारा खालसा एड इंटरनेशनल संस्था को 24 लाख रुपए ऑनलाइन दे दिए हैं और वहां के राहत कार्य में भी भाग लिया है.
जमशेदपुर से गए प्रतिनिधि मंडल में प्रधान भगवान सिंह महासचिव गुरचरण सिंह बिला सीजीपीसी उपाध्यक्ष एवं बारीडीह गुरुद्वारा के प्रधान अवतार सिंह सोखी सलाहकार सुखदेव सिंह बिट्टू सलाहकार ज्ञानी कुलदीप सिंह बेयंत सिंह प्रभजोत सिंह बलविंदर सिंह आदि गए हुए हैं.