U.P.-अतीक अहमद को मिले भारत रत्न। Know who told atiqe ahmad to get Bharat Ratna
 


U.P.
अतीक अहमद को मिले भारत रत्न।
U.P.-यूपी में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी ने गैंगस्टर अतीक अहमद के लिए भारत रत्न अवॉर्ड की मांग की है। ये मांग रज्जू ने अतीक अहमद के हत्या के बाद की है। रज्जू ने अतीक अहमद को शहीद का दर्जा देने की मांग करते हुए भारत रत्न देने की मांग की। इस बीच कांग्रेस ने राजकुमार रज्जू को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करते हुए कहा कि ये उनका निजी बयान है इसका कांग्रेस पार्टी से कोई लेना देना नहीं है।
अतीक के कब्र पर तिरंगा रखा गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गैंगस्टर अतीक की कब्र पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा रखने वाले कांग्रेस के निष्कासित पार्षद प्रत्याशी राजकुमार रज्जु को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने कहा कि रज्जू के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजा जायेगा।
रज्जू ने माफिया अतीक अहमद के लिए भारत रत्न अवॉर्ड की भी मांग की थी
कांग्रेस ने उक्त पार्षद प्रत्याशी को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
 
           
                       
                       
                       
                       
                       
                 
                 
                