TGPC NEWS-जागृति यात्रा के स्वागत के लिए टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में तैयारियां जोरों पर।

TGPC NEWS

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

तख्त श्री पटना से 17 सितम्बर को निकल रही जागृति यात्रा

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जमशेदपुर: श्री गुरु तेगबहादुर साहिब एवं भाई सती दास भाई मती दास भाई दयाला जी के 350 वें शहीदी दिवस को समर्पित तख्त श्री पटना से 17 सितम्बर को निकल रही जागृति यात्रा के स्वागत के लिए टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं।

इस संबंध में टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सतबीर सिंह ने मीडिया को बताया कि श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी के शहीदी दिवस को समर्पित जागृति यात्रा के स्वागत के लिए श्री गुरु कलगीधर गुरुद्वारा टुईलाडुंगरी में तैयारी चल रही है। गुरुद्वारा साहिब में साफ सफाई एवं ड्योढ़ी साहिब की सजावट तथा अन्य सभी प्रकार का बंदोबस्त किया जा रहा है। जागृति यात्रा के टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में स्वागत संबंधित जानकारी जमशेदपुर के समूह संगत को समय समय पर मीडिया के माध्यम से दी जाएगी।

जागृति यात्रा का क्या है उद्देश्य।

संवाददाता द्वारा जागृति यात्रा के उद्देश्य के बारे में सवाल किये जाने पर प्रधान सरदार सतबीर सिंह ने मीडिया को बताया कि हिन्द की चादर श्री गुरु तेगबहादुर साहिब की शहादत भारतीय संस्कृति को बचाने एवं मानवता के भले के लिए हुई लेकिन इस घटना के बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं।

jamshedpur

सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी ने न सिर्फ सिखों के लिए बल्कि दूसरे कौम के लिए भी बलिदान दिया। जागृति यात्रा के माध्यम से समस्त देशवासियों को श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी के बलिदान के इतिहास से अवगत कराने के उद्देश्य से ये जागृति यात्रा तख्त श्री पटना साहिब से 17 सितम्बर को आरंभ हो रही है। जिसमें आम संगत को श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी के शहादत संबंधित साहित्य दिये जाएंगे। ताकि देश के अन्य धर्मों के मानने वाले लोगों को जानकारी हो सके।

इसके अलावा सोशलमीडिया पर भी इसका प्रचार प्रसार किया जाएगा। उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी के शहादत के बारे में स्कूलों में नहीं पढ़ाया जाता। इस लिए हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि इस जागृति यात्रा को सफल बनाया जाए।
सरदार सतबीर सिंह ने बताया कि जागृति यात्रा टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में 25 सितम्बर को पहुंचेगी जहाँ जोरदार स्वागत होगा और धार्मिक समागम होगा। और यात्रा के विश्राम की व्यवस्था गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा। और अगले दिन 26 सितम्बर को सुबह जागृति यात्रा को पुरे सम्मान के साथ रवाना कर दिया जाएगा।


TGPC NEWS-जागृति यात्रा के स्वागत के लिए टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में तैयारियां जोरों पर।


GPCS NEWS-गुरु नानक देव जी के जोती जोत दिवस को समर्पित अस्सू महीने की संग्रांद पर कीर्तन दरबार का आयोजन.


jamshedpur-पंजाब बाढ़ पीड़ितों को देने के लिए टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा की संगत द्वारा 51000 रुपया भेंट किए गए।


jamshedpur-पंजाब बाढ़ पीड़ितों को देने के लिए तार कंपनी गुरुद्वारा की साध संगत द्वारा 75000 रुपया भेंट किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *