suicide-बिंदी लगाकर छात्रा पहुंची स्कूल, टीचर ने थप्पड़ मारा तो छात्रा ने आत्महत्या की, आरोपी टीचर समेत दो गिरफ्तार।learn more about the incident


suicide
बिंदी लगाकर छात्रा पहुंची स्कूल, टीचर ने थप्पड़ मारा तो छात्रा ने आत्महत्या की, आरोपी टीचर समेत दो गिरफ्तार।
धनबाद:- झारखंड के धनबाद जिले में एक स्कूल की 10 वीं क्लास की 16 वर्षीया छात्रा ने इस बात को ईगो में लेकर आत्महत्या कर लिया कि उसकी एक टीचर ने उसे बिंदी लगाने पर सुबह प्रार्थना के समय सबके सामने कथित तौर पर बेइज्जती की और थप्पड़ मारा।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षिका एवं स्कूल के प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया।
बाघमारा की पुलिस उप अधीक्षक निशा मुर्मू ने बताया कि 10 वीं की छात्रा 16 वर्षीया उषा कुमारी सोमवार को बिंदी लगाकर स्कूल गयी थी।
इस बात को लेकर एक शिक्षिका ने आपत्ति जताई और उसे सबके सामने जलील करते हुए थप्पड़ जड़ दिया।
उन्होंने बताया कि घटना से आहत होकर छात्रा घर पहुंची और उसने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
निशा मुर्मू ने आगे बताया कि उषा नामक उक्त छात्रा ने शिक्षिका और स्कूल प्राचार्य को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। और उनके उपर सख्त कार्यवाही की मांग की है। पुलिस को जैसे ही उषा कुमारी द्वारा लिखित पत्र बरामद हुआ वैसे ही त्वरित कार्यवाही करते हुए मंगलवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
भाषा