Loading ...

Stories-भीषण ठंड में एक गर्भवती महिला के लिए भारतीय मूल का एक कैब ड्राइवर फरिश्ता बनकर उभरा।

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

stories

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

प्रसव पीड़ा होने पर महिला ने कैब में ही शिशु को जन्म दिया।

ये समाचार आप SOCIAL MEDIA, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गौरीशंकर रोड जुगसलाई, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

कनाडा में भीषण ठंड में एक गर्भवती महिला के लिए भारतीय मूल का एक कैब ड्राइवर फरिश्ता बनकर उभरा। प्रसव पीड़ा होने पर महिला ने कैब में ही शिशु को जन्म दिया।इसके बाद ड्राइवर ने माइनस 23 डिग्री तापमान और तूफानी मौसम में नवजात शिशु, महिला और उसके साथ मौजूद व्यक्ति को सकुशल अस्पताल पहुंचाया।

ग्लोबल न्यूज ने बुधवार को अपनी खबर में बताया कि कैलबरी के टैक्सी ड्राइवर हरदीप सिंह तूर को पिछले शनिवार की देर रात एक आपात फोन काल आई। उन्हें बताया गया कि अस्पताल जाना है। पहुंचने पर कैब में एक दंपती सवार हुआ।तब पता चला कि महिला गर्भवती है और जल्द ही शिशु को जन्म देने वाली है। जबकि सीटीवी ने गुरुवार को तूर के हवाले से बताया, ‘एक गर्भवती महिला थी और उसके साथ मौजूद व्यक्ति उसे टैक्सी में बैठने में मदद कर रहा था। वह दर्द में थी।दंपती को परेशान देखकर मुझे स्थिति की गंभीरता का आभास हुआ। मेरे मन में आया कि मुझे एंबुलेंस बुलानी चाहिए, लेकिन खराब मौसम को देखकर लगा कि यह सही फैसला नहीं होगा।

‘तूर ने अस्पताल तक की 30 मिनट की यात्रा को याद किया और कहा कि करीब माइनस 23 डिग्री सेल्सियस तापमान, तूफानी मौसम और फिसलन भरी सड़क से गुजरते समय उनका एकमात्र लक्ष्य दंपती को शीघ्र और सुरक्षित अस्पताल पहुंचाना था।हालांकि महिला ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही टैक्सी की पिछली सीट पर बच्चे को जन्म दे दिया। अस्पताल कर्मियों ने बताया कि मां और शिशु दोनों स्वस्थ हैं। उन्होंने इस घटना को अपने लिए गर्व का पल बताया।

courtesy: dainik jagran social-media


jamshedpur-विधायक मंगल कालिंदी की पहल पर शफीगंज मोहल्ला एवं पांडे मुहल्ला का 4 इंची पाइप लाइन बिछाने को लेकर उत्पन्न विवाद समाप्त हो गया.


Stories-भीषण ठंड में एक गर्भवती महिला के लिए भारतीय मूल का एक कैब ड्राइवर फरिश्ता बनकर उभरा।


CGPC NEWS-सीजीपीसी द्वारा नव निर्मित हाल संगत को समर्पित किया गया.


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा कमेटी ने नगर किर्तन में पालकी साहिब का शानदार स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *