shot dead-लेडी डांसर को मारी गोली- मौत,Lady dancer shot dead know more about murder


shot dead
shot dead-लेडी डांसर को मारी गोली- मौत
बिहार के सासाराम में विवाह समारोह में डांसर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।
सासाराम में एक विवाह समारोह में लेडी डांसर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। जिससे शादी समारोह में हड़कंप मच गया।
क्या है मामला।
जानकारी के मुताबिक नाच मंडली का किसी बात को लेकर शादी समारोह में आये हुए कुछ युवकों से विवाद हो गया। घटना दरिगांव थाना क्षेत्र के गाँव कोटा की है। जहाँ चंदीप सिंह के बेटे के तिलक के समारोह के दौरान नाच गाने का आयोजन किया गया था। अपने कमरे में जब नर्तकी तैयार हो रही थी। तभी गाँव के ही कुछ लड़के नर्तकी के कमरे में घुस गये। और इस बीच नाच मंडली और युवकों के बीच किसी बात को लेकर वाद- विवाद हो गया तभी एक युवक ने नर्तकी के कनपटी से पिस्टल सटाकर गोली चला दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।
जैसे ही गोली चलने की खबर मिली तिलक समारोह में अफरातफरी मच गई। नर्तकी को तत्काल सासाराम के सदर अस्पताल के ट्रामा सेण्टर में भर्ती करवाया गया जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सुचना पाकर डीएसपी संतोष राय, दरिगांव थाना प्रभारी संतोष सिंह समेत सासाराम मुफ्फसिल थाना के थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुँच कर जांच शुरू कर दिया है।
जांच में जुटी पुलिस।
पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर डांसर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और हत्यारों के खोजबीन में लग गयी। और हत्या के कारण का पता लगाने में जुट गयी। मृतका 18 वर्षीय चांदनी कुमारी सासाराम मुफ्फसिल थाना के बेदा गांव की बताई जाती है।
हिन्दूस्तान