shorts-ब्लैकबोर्ड पर “जय श्रीराम” लिखने पर छात्र की पिटाई। know more about the incident



shorts
DailyDose24×7
ब्लैकबोर्ड पर “जय श्रीराम” लिखने पर छात्र की पिटाई।
1-जम्मू कश्मीर के कठुआ मे ब्लैकबोर्ड पर “जय श्रीराम” लिखने पर 10 वीं कक्षा के एक छात्र की कथित तौर पर पिटाई करने वाले सरकारी स्कूल के एक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी शिक्षक फारुख अहमद और स्कूल के फरार प्रिसिंपल मोहम्मद हाफिज द्वारा पिटाई के बाद छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
2-क्या चांद पर बनेगा हिन्दू राष्ट्र?
चांद को हिंदू राष्ट्र घोषित करें-स्वामी चक्रपाणि
स्वामी चक्रपाणि ने कहा है कि जिस जगह पर चन्द्रयान- 3 उतरा है। उस स्थान को प्रधानमंत्री मोदी ने शिवशक्ति प्वाइंट घोषित किया है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूँ कि संसद मे प्रस्ताव लाकर चांद को हिंदू सनातन राष्ट्र घोषित किया जाए। इसी के साथ “शिव शक्ति प्वाइंट” को उसकी राजधानी बनाया जाए।
3-फ्रिज मे हुआ ब्लास्ट, बहू बेटी जिंदा जलीं।
मुजफ्फरपुर मे शनिवार देर रात एक घर के फ्रिज मे ब्लास्ट होने के चलते आग लग गयी। इस घटना के वक्त घर मे एक महिला, उसकी 20 वर्षीय बेटी व 20 वर्षीय बहू रीता मौजूद थी। और बेटी बहू की महिला के सामने ही जलकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार यह हादसा शार्ट सर्किट होने की वजह से हुआ।
contant source by- social media
