Shameful- soldiers gangraped शर्मनाक-फौजियों ने किया गैंगरेप know what is the matter



Shamful- soldiers gangraped
1-Jhansi उत्तर प्रदेश के झांसी से देश को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है । बताया जाता है कि तीन सैनिकों ने बहाने से दो महिलाओं को यार्ड में खड़ी ट्रेन में ले गए, और वहाँ उन तीनों सैनिकों ने उन दो महिलाओं के साथ गैंगरेप किया। महिलाओं ने जीआरपी पुलिस को बताया कि उन्हें झांसी रेलवे स्टेशन यार्ड में खड़ी ट्रेन में बुलाकर बंधक बना लिया गया और बलात्कार किया गया। महिलाओं ने अपने शिकायत में कहा कि उक्त सैनिकों ने उनका मोबाइल फोन लेकर कॉल पर बात करते हुए एक सैनिक उन्हें बहाने से मिलिट्री कोच में ले गया और वहाँ पहले से मौजूद दो और सैनिकों ने मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया।पुलिस के मुताबिक इनमें से 2 सैनिक गिरफ्तार कर लिए गए तीसरा सैनिक फरार हो गया है।
गिरफ्तार सैनिकों ने महिलाओं पर मोबाइल फोन की चोरी का आरोप लगाया है।
2-हुगली में बीजेपी विधायक घायल
हावड़ा के बाद हुगली में रामनवमी की शोभायात्रा पर हिंसा के दौरान बीजेपी विधायक गंभीर रूप से घायल हुए।
रविवार को हुगली में रामनवमी के जुलूस में दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई जिसमें भाजपा विधायक बिमान घोष घायल हो गयेे, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने श्री घोष का स्ट्रेचर पर लेटे हुए की फोटो ट्वीट करके कहा “पुलिसिया समर्थक गुंडों ने घोष को बुरी तरह पीटा” पिछले दिनों गुरुवार को हावड़ा में रामनवमी के शोभायात्रा में जबरदस्त हिंसा हुई थी।
प्रशासन द्वारा हिंसा से प्रभावित इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है और हुगली में इंटरनेट को सस्पेंड किया गया है।