shabeel- न्यू कालीमाटी रोड में लगी छबील।know more about it.
1 min readshabeel
daily dose news
सिखों के पांचवे गुरु शहीदों के सरताज श्री गुरु अरजुन देव जी महाराज जी की शहीदी को समर्पित बगान नम्बर 9 न्यू कालीमाटी रोड में छबिल लगाई गई। जिसमें श्रद्धालुओ, राहगीरों को भीषण गर्मी में ठंडक पहुचानें के उद्देश्य से प्रसाद के रूप में ठंडे शरबत एवं चने का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर सिख समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम पर साकची थाना प्रभारी श्री संजय कुमार जी ने सेवा करते हुए लोगों के बीच में चना और शरबत का वितरण किया। और गुरु अर्जुन देव जी के शहादत को नमन करते हुए कहा कि देश के लिए सिख गुरुओं की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
सिख समुदाय आज भी देश की रक्षा के लिए सरहद पर डटे हुए हैं। जोकि हर देशवासियों के लिए गौरव की बात है।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
इस मौके पर सिख समुदाय के ओर से साक्ची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार निशान सिंह, महासचिव सरदार परमजीत सिंह काले समेत सुरजीत सिंह छित्तै, अमरप्रीत सिंह काले, सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन शैलेंद्र सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।