punjab desk-जालंधर की मशहूर स्वीट शॉप का विरोध,know more about it
1 min readpunjab desk
जालंधर की मशहूर स्वीट शॉप का विरोध, SGPC संगठनों ने दुकान के मालिक को घेरा
jalandhar:शहर में प्रताप बाग के नजदीक स्थित ‘धन धन गुरु राम दास स्वीट शाप’ के नाम से मशहूर प्रमुख मिठाई की दुकान के मालिक को आज कड़े विरोध का सामना करना पड़ा।
दरअसल अमृतसर से जालंधर पहुंची एस.जी.पी.सी. की जत्थेबंदियों ने आज प्रताप बाग स्थित उक्त दुकान के मालिक को घेर लिया तथा उसे अपनी दुकान का नाम बदलने को कहा। एस.जी.पी.सी. संगठनों का कहना था कि गुरु जी के नाम पर दुकान का नाम रखना और लेबर की टी शर्ट के पीछे गुरु जी का नाम लिखवाना बिल्कुल गलत है।
उन्होंने कहा कि गुरु जी के नाम पर मिठाई के डिब्बे और टी शर्ट बनाकर अपमान किया जा रहा है। संगठनों द्वारा जताए गए कड़े ऐतराज के बाद दुकान के मालिक वरिंदर सिंह राजू ने हाथ जोड़कर माफी मांगी तथा मिठाई की दुकान का नाम बदलने का भरोसा दिया। दरअसल उक्त दुकान को लेकर कुछ लोगों ने निगम कमिश्नर व एस.जी.पी. से शिकायत की थी, जिसके बाद आज एस.जी.पी.सी. की जत्थेबंदियों ने उक्त दुकान मालिक को घेरा है। वहीं इस दुकान के निर्माण को लेकर भी कुछ आरोप लगे हैं, जिसके बाद आने वाले दिनों में नगर निगम भी कड़ा एक्शन ले सकता है। (punjab keshri)
Read This Also
