jamshedpur-एसबीआई पेंशनर्स असोसिएशन जमशेदपुर युनिट ने सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को शव संरक्षण बाक्स प्रदान किया,know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
आज दिनांक 24/12/2023, रविवार , स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन, जमशेदपुर के सदस्यों द्वारा सोनारी गुरुद्वारा साहिब कमेटी को एक ” डेड बॉडी फ्रीजर बॉक्स ” यानी “शव संरक्षण बाक्स ” उपलब्ध कराई गई है ।
इस फ्रीजर बॉक्स कि सुविधा कोई भी नागरिक, अपने जरूरत पर किराया पर ले सकते है । इस कार्यक्रम में पेंशनर्स एसोसिएशन, जमशेदपुर के अध्यक्ष – श्री त्रिलोचन कलसी, सचिव – श्री चमक सेनगुप्ता, कोषाध्यक्ष – श्री समरेन्द्र सरकार, सहायक सचिव – श्री सुभ्रल राय, श्री प्रबीर दत्ता, श्री कुलदीप साकुजा, सूदीप बेड़ा, श्रीमती संगीता सिन्हा, टी शशी कुमार, महेश चौबे, सरल अधिकारी और अन्य साथियों उपस्थित थे ।
https://dailydose24x7.co.in/SBI-pensioners-association-provided-dead-body-preservation-box-to-sonari-gurudwara-committee
” डेड बॉडी फ्रीजर बॉक्स ” कि सुविधा प्राप्त करने के लिए ” गुरुद्वारा साहिब ” सोनारी से नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें । :: 9934111515 , 8235373697
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पेंशनर्स असोसिएशन जमशेदपुर युनिट द्वारा आज सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को शव फ्रिजर बाक्स प्रदान किया गया। असोसिएशन के प्रमुख सरदार त्रिलोचन सिंह ने कहा कि हमारी 190 लोगों की टीम है। जो कि इस प्रकार की समाजिक सेवा का कार्य करती है। हमारी टीम ने करोना काल में मौजूदा सीजीपीसी की कमेटी को करोना बिमारी से ग्रसित रोगियों को दवाईयां एवं आक्सीजन ईत्यादि मुहैया कराने के लिए एक लाख रुपये की मदद दी थी। और जमशेदपुर के शमशान घाटों को शवों को अच्छी तरह से दाहसंस्कार करने के लिए भी तीस- तीस हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की थी। क्योंकि उस पैंडामिक के दौरान कोई भी शवों के पास नहीं जाता था।
आज हमारी असोसिएशन द्वारा शव फ्रिजर बाक्स सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सौंपा गया। हम सभी सदस्य अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं। और आने वाले समय में इस प्रकार की सेवा करने का मौका मिला तो हमारी असोसिएशन की टीम हमेशा तत्पर रहेगी।
इधर सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार तारा सिंह ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पेंशनर असोसिएशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि असोसिएशन द्वारा एक नेक कार्य किया गया है। इस क्षेत्र में शव फ्रिजर बाक्स की अत्यंत आवश्यकता थी। जिस किसी को भी जरूरत होगी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी उनको किसी भेदभाव के प्रदान करायेगी।
एस बीआई पी ए जमशेदपुर इकाई की वर्ष 2022-23 के दौरान गतिविधियों
- दिनांक 28/03/2022 को हमारे 10 दस (75+) वरिष्ठ पेंशनभोगी सदस्यों का अभिनंदन समारोह।
- महाबोधि सोसायटी के छात्रों का ” सीट एंड ड्र” प्रतियोगिताऐं
जमशेदपुर 15/05/2022 - दलमा पहाड़ियों के गरीब आदिवासी ग्रामीणों के बीच भोजन और पुराने कपड़ों का वितरण 17/07/2022
गांव : पातिपानी ,पी एस :बोराम
धूल : सरायकेला – खरसावां - दिनांक 03/08/2022 को “सबर टोला” पोटका में सबर आदिवासियों के बीच भोजन और वस्त्र वितरण
SBIPA की 5वीं रांची क्षेत्रीय समितिका त्रिबारशीय AGB बैठक रांची में 01/09/2022 को योगदान किया।
- दिनांक 18/09/2022 को “अंत्योदय आश्रम”, पार्वती घाट, बिष्टुपुर, जमशेदपुर में कुष्ठरोगियों के बच्चों के स्कूल परिसर में अध्ययन सामग्री, खाद्य सामग्री, खाना पकाने के बर्नर का वितरण स्कूल परिसर की मरम्मत और पैटिंग, चबूतरे का निर्माण किया गया।
- 71 पेंशनभोगी सदस्यों को वार्षिक “फेस्टिवल स्वीट कूपन” वितरित किए। श्रीराम स्वीट्स, सोनारी को भुगतान की गई राशि
- स्वास्थ्य जांच शिविर (आंख और प्रोस्टेट)
26/11/2022 को ब्रह्मानंद नारायण अस्पताल, तमोलिया और पूर्णिमा नेत्रालय के डॉक्टरों द्वारा - दिनांक 21/11/2022 को पेंशनभोगी सदस्यों को वितरित वार्षिक कलैण्डर, कलम एवं एक उपहार (बैग) :
- 21/11/2022 को हिल व्यू रिसॉर्ट्स, एनएच 33, टाटा – रांची हाईवे पर आयोजित वार्षिक पिकनिक पार्टी (कुल 52 पेंशनभोगी अपने परिवारों के साथ शामिल हुए।
- 23/02/2023 को 8 वरिष्ठ पेंशनभोगी सदस्यों (75+) का अभिनंदन समारोह।
- इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के सहयोग से राम मनोहर लोहिया नेत्रालय, बागबेड़ा, जमशेदपुर में नेत्र जांच सह मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया। कुल 32 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद का आपरेशन किया गया ।
11/03/2023 से 13/03/2023