Satish Kaushik passed away:Death can be so evil? Know more



Death takes away one more bollywood star.
ऐक्टर,डायरेक्टर और सबको हंसाने वाले महशूर सख्शियत सतीश कौशिक का 66 वर्ष की उम्र में निधन.बाॅलिवुड का माहौल हुआ गमगीन.
सतीश कौशिक ने अपने अभिनय से दुनिया भर के दर्शकों का दिल जीता था!
उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शोक जताते हुए कहा मशहूर फिल्म अभिनेता सतीश जी के असमय निधन की खबर सुनकर दुखी हूं! प्रधानमन्त्री ने आगे कहा, सतीश कौशिक ने अद्भुत अभिनय और निर्देशन के बदौलत फिल्म इन्डस्ट्री में अपनी खास जगह बनायी उनकी फिल्में हमेशा दर्शको का मनोरंजन करती रहेगी “ओम् शान्ति”
jamshedpur-नवनिर्वाचित प्रधान स. बलबीर सिंह ने सेवा मिलने की खुशी में श्री अखंड पाठ रखवाया।