Loading ...

Sad News-सीतारामडेरा निवासी सरदार कृपाल सिंह का आकस्मिक निधन।

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

Sad News

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

ये समाचार आप
सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्द्प्मेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर,सिख विजडम के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।


jamshedpur- अब जमशेदपुर में घर बैठे मक्के की रोटी सरसों का साग भरपूर मात्रा में देशी घी के साथ उपलब्ध.


jamshedpur-टाटानगर से 140 यात्रियों का जत्था तख्त श्री हजूर साहब के लिए रवाना हुआ।


jamshedpur-30 सहज पाठ संपुर्ण करके श्री गुरु तेगबहादुर जी को नमन किया गया।


jamshedpur-श्री गुरु तेगबहादुर जी का शहीदी समागम टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में आज।

PREVIOUS NEWS

जमशेदपुर: कल टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में एक अजीब घटना घटी। जहां स्थानीय संगत द्वारा गुरुद्वारा आफिस मे ताला लगा दिया गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर सिख मीडिया के संवाददाता गुरुद्वारा साहिब पहुंचे और कारण जानने की कोशिश की।
💥वहा पहुंचने पर सरदार जसबीर सिंह पदरी ने बताया कि यह ताला स्थानीय सिख संगत द्वारा ट्रस्टी सरदार रंजीत सिंह के मनमानी रव्वैये के विरोध में लगाया गया है। जिसमें वह खुद भी शामिल थे। जसबीर सिंह पदरी ने कहा कि संगत में ट्रस्टी सरदार रंजीत सिंह के प्रति काफी रोष है। इसके पीछे का कारण आगामी चुनाव में उनके द्वारा गलत ढंग से बनाई गई वोटर लिस्ट है।
पदरी ने बताया कि रंजीत सिंह ने सोची समझी साजिश के तहत 256 वोट साक्ची के गुरुनानक बस्ती एवं हावड़ा ब्रिज के लोगों का बनाया है। जोकि हमें बिल्कुल नामंजूर है। उनके संज्ञान में मेन रोड हावड़ा ब्रिज का मात्र 12-15 वोटर पिछले कई साल से वोट डालते आये हैं। तो अब 256 वोट कैसे बन गए।
💥उन्होंने आशंका जताई है कि इसके पीछे बहुत बड़ी साजिश चल रही है।जसबीर सिंह पदरी के अनुसार इस बार ट्रस्टी सरदार रंजीत सिंह अपने भांजे को चुनाव लड़वाने की तैयारी कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने साक्ची क्षेत्र के अपने समर्थकों का नाम वोटर लिस्ट में शामिल किया है। ताकि उनके वोट से अपने भांजे को जिताया जाए।
💥पदरी ने एक महत्वपूर्ण बात का जिक्र करते हुए कहा कि गुरुद्वारा साहिब के 5 ट्रस्टी हैं। जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है। और 2 बहुत ही वृद्ध होने की वजह से बीमार रहते हैं। और गुरुद्वारा साहिब नहीं आते। बचे हुए ट्रस्टी सरदार रंजीत सिंह ने इस बात का फायदा उठाया और मनमानी तरिके से अपने समर्थकों का वोटर लिस्ट में नाम शामिल किया।

💥जब संवाददाता ने पूछा कि इस बाबत ट्रस्टी सरदार रंजीत सिंह से बात हुई तो सरदार जसबीर सिंह पदरी ने बताया कि उनसे एक बार नहीं कई बार बात हुई है। लेकिन नतीजा नहीं निकला आखिर में न चाहते हुए भी संगत ने आफिस में ताला जड़ दिया।

इस बीच आगामी चुनाव के उम्मीदवार सरदार रंजीत सिंह टुईलाडुंगरी ने कहा कि उन्होंने इस बार के चुनाव में कन्डीडेट बनने की सोची है। किंतु जिस प्रकार से ट्रस्टी रंजीत सिंह ने वोटर लिस्ट जारी किया है। और लिस्ट मे साक्ची क्षेत्र के अपने समर्थन वाले 256 वोटर शामिल किए हैं। हमें बिल्कुल नामंजूर हैं। और हम इस वोटर लिस्ट से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने ट्रस्टी रंजीत सिंह के संबंध में बताया कि ट्रस्टी रंजीत सिंह आफिस मे दोपहर 12 बजे आते हैं और 2 बजे चले जाते हैं। उस टाइम पर कोई भी नहीं रहता है। जिससे कम्यूनिकेशन गैप होता है। और वह मनमानी तरिके से जिसका दिल चाहे वोटर लिस्ट मे से नाम काट देते हैं। और जिसका दिल चाहे नाम जोड़ देते हैं। ट्रस्टी जैसे पद पर बैठकर ये काम करना बहुत ही शर्मनाक है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी तक किसी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं हुआ है। लेकिन सुत्रों के अनुसार चुनाव लड़ने के लिए भामिया जी,जसबीर सिंह पदरी जी, एवं जसवंत सिंह भोमा जी के नामों पर कयास लगाया जा रहा है।
💥एक अन्य बुजुर्ग सिख सरदार महेंद्र सिंह ने भी कहा कि ट्रस्टी रंजीत सिंह को शर्म आनी चाहिए कि टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब का माहौल खराब करने के उद्देश्य से उन्होंने साक्ची क्षेत्र के अपने समर्थकों का नाम वोटर लिस्ट में इसलिए शामिल किया कि उनके भगना चुनाव में जीत हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि ट्रस्टी रंजीत सिंह द्वारा बनाये गए वोटर लिस्ट में से टुईलाडुंगरी क्षेत्र के 120 वोटर गायब कर दिए। और साक्ची क्षेत्र के 256 वोट शामिल कर लिया है। और संगत को गुमराह कर रहे हैं।
💥सरदार जसबीर सिंह ने कहा कि इसकी सुचना एसडीओ को दे दी गयी है।
और ट्रस्टी रंजीत सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *