Sad News-सीजीपीसी के सलाहकार का निधन.

Sad News
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
सीजीपीसी के सलाहकार सरदार निर्मल सिंह का निधन.
जमशेदपुर I सीजीपीसी के सलाहकार सरदार निर्मल सिंह उम्र 80 वर्ष का निधन हो गया वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे वह अपने पीछे दो पुत्र गुरदीप सिंह गुरजीत सिंह एवं चार पुत्रियां का भरा पूरा परिवार छोड़कर गए हैं.

उनके निधन पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह गुरमीत सिंह उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह चंचल सिंह महासचिव अमरजीत सिंह गुर्जर सिंह बिल्ला कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी सलाहकार सुखविंदर सिंह राजू सुखदेव सिंह बिट्टू सरबजीत सिंह ग्रेवाल विक्की सिंह एवं सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटीया अकाली दल धर्म प्रचार कमेटी सेंटर नौजवान सभा सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

उनके बड़े दामाद जुगसलाई गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा के प्रधान सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि उनकी शवयात्रा 29 अगस्त को दिन के 11बजे मांनगो स्थित निवास स्थान से स्वर्णरेखा घाट मांनगो के लिए निकलेगी.
