Loading ...

sad news-शिबू सोरेन के निधन पर साकची गुरुद्वारा प्रधान निशान सिंह ने जताया शोक, कहा— एक युग का हुआ अंत

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

sad news

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

शिबू सोरेन के निधन पर साकची गुरुद्वारा प्रधान निशान सिंह ने जताया शोक, कहा— एक युग का हुआ अंत

झारखंड आंदोलन के प्रणेता और जनजातीय समाज के पुरोधा श्री शिबू सोरेन के निधन पर साकची गुरुद्वारा के प्रधान सरदार निशान सिंह ने शोक जताते हुए गहरा दुःख व्यक्त किया है।

ये समाचार आप गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

सोमवार को बयान जारी कर सरदार निशान सिंह ने कहा – श्री शिबू सोरेन जी का जाना केवल एक राजनेता का निधन नहीं, बल्कि एक युग के अंत जैसा है। उन्होंने हमेशा समाज के वंचित वर्गों की आवाज़ बुलंद की और झारखंड राज्य के गठन में उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा।
निशान सिंह ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक-संतप्त परिजनों, अनुयायियों और शुभचिंतकों को इस दुःख को सहने की शक्ति देने की कामना की। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन जैसे व्यक्तित्व बार-बार जन्म नहीं लेते। उनका जीवन संघर्ष और सेवा की मिसाल रहेगा।


jamshedpur-व्यापारियों के साथ खड़े हुए सरदार शैलेंद्र सिंह.


JAMSHEDPUR-जत्थेदार गड़गज्ज से हरविंदर सिंह जमशेदपुरी की बेबाक़ बातचीत।


JAMSHEDPUR-गुरु रामदास सेवक जत्था द्वारा साक्ची गुरुद्वारा ग्राउंड में किर्तन दरबार।


jamshedpur-शुकराना समागम में भावुक हुए गुरदयाल सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *