road accident-कनाडा गए तलवंडी भाई और काहन सिंह वाला के 2 युवकों की सड़क हादसे में मौत,know more about it.

1 min read
Spread the love

road accident

कनाडा गए तलवंडी भाई और काहन सिंह वाला के 2 युवकों की सड़क हादसे में मौत

अपने सुनहरे भविष्य के लिए कनाडा गए तलवंडी भाई और काहन सिंह वाला के 2 युवकों की सड़क हादसे में मौत हो जाने की खबर है। जानकारी के अनुसार सचिन सचदेवा उम्र 19 वर्ष पुत्र संजीव कुमार निवासी तलवंडी भाई जो मार्च 2024 में पढ़ाई करने के लिए कनाडा के सरे में गया था। 

बीते दिन वह अपने 3 अन्य दोस्तों के साथ काम पर जा रहे थे तो इस दौरान एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी, इस सड़क हादसे में सचिन सचदेवा और उसके दोस्त चरनप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों को अस्पताल भर्ती करवाया गया। जैसे ही यह दुखद खबर दोनों परिवारों को मिली तो पूरा परिवार और इलाका सदमे में है। परिजनों ने केंद्र और पंजाब सरकार से अपील की है कि दोनों युवकों के शव भारत लाए जाएं। 

माता-पिता का इकलौता बेटा था चरनप्रीत 

हादसे में मारा गया एक युवक चरनप्रीत सिंह मोगा जिले के गांव काहन सिंह वाला का रहने वाला था। वह माता पिता का इकलौता पुत्र था। चरनप्रीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह 10 महीने पहले कनाडा गया था। जवान बेटे की मौत की खबर से माता-पिता, दादा-दादी सहित सभी रिश्तेदार व अन्य चाहने वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *