Republic Day-कलगीधर मध्य विद्यालय में गणतंत्र दिवस पर टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा कमेटी प्रधान ने झंडोत्तोलन किया।

Republic Day
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
संविधान द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करें – सरदार सतबीर सिंह
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गौरीशंकर रोड जुगसलाई, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।(नीचे पढ़ें पूरी खबर👇)
जमशेदपुर- टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधीन चलने वाले कलगीधर मध्य विद्यालय में झंडा फहराने का कार्यक्रम संपन्न हुआ l
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सतबीर सिंह ने झंडा फहराया।
इस मौके पर सरदार सतबीर सिंह ने शहीदों को याद करते हुए देश के संविधान को सर्वोपरि मानते हुए संविधान द्वारा दिखाएं रास्ते पर चलने का आह्वान किया। साथ ही समय-समय पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा धार्मिक एवं समाज के हित में किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। एवं स्थानीय संगत द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया।
इस मौके पर सम्मानित अतिथि के रूप में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी पदाधिकारी सिख नौजवान सभा की टीम स्त्री सत्संग सभा की समस्त महिलाएं कलगीधर मध्य विद्यालय के सभी शिक्षक एवं प्रधानाचार्य एवं करमजीत सिंह कम्मे भगत सिंह फैन्स क्लब से , रिंकू पाजी रंगरेटा महासभा टाटानगर से, हरभजन सिंह वरिष्ठ क्रांतिकारी , रॉकी सिंह , सनी सिंह , दलबीर सिंह फौजी , परमजीत सिंह पम्मे तथा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
इस अवसर पर टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सतबीर सिंह ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि गुरुद्वारा साहिब के धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों के लिए सभी को साथ मिलकर चलने की जरूरत है।
अपने संबोधन के दौरान टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सतबीर सिंह ने समाज को साथ लेकर चलने के लिए उदाहरण के तौर पर कछुआ और खरगोश की प्रचलित कहानी के चार पहलुओं को सुनाया और समाज को एकजुट होकर काम करने के लिए समझाने की कोशिश की। जिसकी उपस्थित सभी लोगों ने सराहना की।
गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर टुईलाडुंगरी क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के उपरांत सभी लोगों के बीच चाय नाश्ते का प्रबंध किया गया था।और गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर मिठाईयाँ भी बाटी गईं।