proud-भाई गुरदीप सिंह निक्कू ने हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में शबद गायन किया।

proud

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

सिख समुदाय में खुशी की लहर

जमशेदपुर/ हेमकुंड साहिब: शहर के हरमन प्यारे रागी भाई गुरदीप सिंह निक्कू ने श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के दौरान श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में गुरबाणी किर्तन की हाजरी भरी।

ये समाचार आप बीबी इंद्रजीत कौर स्त्री सत्संग सभा प्रधान गौरीशंकर रोड,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामद,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

jamshedpur

जैसे ही ये खबर शहर में सिख समाज को लगी सिख समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गयी। जमशेदपुर शहर की संगत का कहना है कि जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित गौरीशंकर रोड क्षेत्र के रहने वाले युवा रागी भाई गुरदीप सिंह निक्कू ने श्री हेमकुंड साहिब के दरबार में किर्तन हाजरी लगाकर शहर का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कर दिया।

इससे पहले भाई गुरदीप सिंह निक्कू ने पाकिस्तान के गुरुद्वारों में भी किर्तन की हाजरी भरकर जमशेदपुर शहर का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है।
बताते चलें कि गुरदीप सिंह निक्कू को किर्तन गायन की शिक्षा विरासत में मिली है। उनके शुरुआती दिनों के शिक्षक उनके पिता जी रहे हैं। जिन्होंने भाई गुरदीप सिंह निक्कू को संगीत की शिक्षा देनी शुरू की। संगीत की शिक्षा लेने के दौरान गुरदीप सिंह निक्कू को बॉलीवुड के गाने के लिए कई स्टेज पर ऑफर मिला। लेकिन उन्होंने उसे नकारते हुए। गुरबाणी किर्तन को प्राथमिकता दी।

उनका शुरुआती दौर बहुत ही संघर्ष भरा रहा। लेकिन अब वह अपने मनोहर गुरबाणी किर्तन द्वारा शहर ही नहीं बल्कि शहर के बाहर के गुरुद्वारों में किर्तन हाजरी लगाकर संगत का प्यार हासिल करते हैं।

PLEASE READ THIS ALSO


proud-भाई गुरदीप सिंह निक्कू ने हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में शबद गायन किया।


jamshedpur-शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा सीतारामडेरा में नये लंगर हाल का निर्माण कार्य आरंभ।


sad news-माता मनजीत कौर खोखर का निधन.


jamshedpur-जन नेता किसे कहा जाता है इसका उदाहरण है, बाघराय मार्डी.

PREVIOUS NEWS

शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा सीतारामडेरा में नये लंगर हाल का निर्माण कार्य आरंभ।
जमशेदपुर: शहर के सीतारामडेरा स्थित गुरुद्वारा साहिब बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा में आज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सौजन्य से नये लंगर हाल के निर्माण का काम शुरू किया गया।
इसकी जानकारी सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा ने संवाददाता को दी।
उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में बढ़ते हुए श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए। कमेटी द्वारा यह निर्णय लिया गया है।

इस बारे में सीतारामडेरा गुरुद्वारा कमेटी ने कल स्थानीय संगत को एक सुचना जारी किया जिसमें संगत को संबोधित करते हुए कहा गया कि आप सभी को जान के बहुत ही खुशी होगी आज सुबह 10:00 बजे गुरुद्वारा साहिब शहीद बाबा दीप सिंह जी, सीतारामडेरा के नए मकान की ढह-फड़ाई, नए लंगर घर और गुरुद्वारे की नई इमारत के निर्माण के लिए स्त्री सत्संग सभा और कमेटी द्वारा जपुजी साहिब का पाठ और अरदास करके कार्य आरंभ किया जाएगा।
इस खबर को पढ़कर संगत में खुशी की लहर दौड़ गयी। क्योंकि गुरुद्वारा साहिब में जिस प्रकार से संगत की संख्या बढ़ रही है उसे देखते हुए गुरुद्वारा साहिब में एक बड़े लंगर हाल की आवश्यकता थी।
लंगर हाल और नये इमारत के निर्माण के शुरुआत करने के मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्य एवं स्त्री सत्संग सभा की महिलाएं मौजूद थीं।

******************************************************

सरदार गुरदयाल सिंह भाटिया की दूसरी पुण्यतिथि पर गुरुवाणी एवं किर्तन का आयोजन।
जमशेदपुर: जुगसलाई स्थित गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब में दयाल बिल्डर के चेयरमैन सरदार सुरिंदर सिंह टिटू के पिता सरदार गुरदयाल सिंह भाटिया की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर गुरबाणी किर्तन एवं सुखमनी साहिब के पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में संगत ने हाजरी भरी। और सरदार गुरदयाल सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस संबंध में सरदार सुरिंदर पाल सिंह टीटू ने मीडिया को बताया कि उनके पिता सरदार गुरदयाल सिंह जी ने अपने जीवन काल में अनेकों सामाजिक एवं धार्मिक कार्य किए हैं। और सबसे बड़ी बात ये है कि वह हर समाज एवं जाति के लिए समर्पित भाव से काम करते थे। चाहे वो हिन्दू समाज का त्यौहार हो या मुस्लिम समाज का त्यौहार हो सब समाज में अपना सहयोग करते थे। उनका आकस्मिक देहांत 5 JULY सन् 2023 को हो गया था। आज उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर उनकी याद में जुगसलाई स्थित गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब में स्थानीय स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं द्वारा श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ एवं भाई गुरदीप सिंह निक्कू द्वारा गुरबाणी किर्तन का आयोजन किया गया।
सरदार सुरिंदर पाल सिंह टीटू ने बताया कि उनकी माता जी के देहांत के बाद उनके पिता सरदार गुरदयाल सिंह जी काफी बीमार हो गये थे। उनकी उम्र 88 वर्ष थी।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनके परिवार में उनके अलावा उनकी 5 बहने हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता सरदार गुरदयाल सिंह जी ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किए हैं। आज गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में चल रहे जेआरडी स्कूल उन्होंने अपने अन्य चार मित्रों के सहयोग से बनवाया था। आज उस स्कूल में लगभग एक हजार से ज्यादा बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने और भी कई सामाजिक कार्य किये।
आज के इस कार्यक्रम में सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लोग एवं जमशेदपुर शहर के सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *