Press Conference-गुरु रामदास सेवक जत्था द्वारा प्रेसवार्ता।




Press Conference
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
11 एवं 12 अक्टूबर को श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व साक्ची गुरुद्वारा मैदान में बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा।
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जमशेदपुर: श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व को लेकर तैयारियों के बीच सिख संस्था गुरु रामदास सेवक जत्था द्वारा साक्ची गुरुद्वारा मैदान में एक प्रेसवार्ता की गई। जिसमें आयोजकों ने मीडिया को बताया कि आगामी 11 एवं 12 अक्टूबर दिन शनिवार एवं रविवार को श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व साक्ची गुरुद्वारा मैदान में बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा। जिसमें पंथ प्रसिद्ध किर्तनीये एवं कथावाचक भाई गुरशरन सिंह जी लुधियाना वाले विशेष रूप से पहुंच रहे हैं।

कार्यक्रम की रुपरेखा।
आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम में शनिवार दिनांक 11 अक्टूबर को शाम 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक दिवान सजेगा। और गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा। उसके उपरांत 12 अक्टूबर रविवार को सुबह 3:30 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक अमृतवेला दिवान सजेगा जिसमें भाई गुरशरन सिंह जी द्वारा अमृतवेला सिमरन साधना एवं कथा विचार किया जाएगा।

उसके पहले 11 अक्टूबर को गुरु रामदास सेवक जत्था द्वारा भाई गुरशरन सिंह जी का जोरदार स्वागत डोबो पुल पर किया जाएगा। और उनके स्वागत में एक बाइक रैली भी निकाली जाएगी।
संस्था के सदस्यों ने मीडिया को बताया कि 12 तारीख को अमृतवेला प्रोग्राम में संगत को लाने एवं ले जाने के लिए मानगो गुरुद्वारा साहिब,सोनारी गुरुद्वारा साहिब, टेल्को गुरुद्वारा साहिब, और जुगसलाई गुरुद्वारा साहिब से फ्री बस सेवा का इंतजाम किया गया है। जो उक्त गुरुद्वारा साहिब से 12 तारीख दिन रविवार को सुबह ठीक 3:30 बजे कार्यक्रम स्थल साक्ची गुरुद्वारा मैदान के लिए रवाना होगी।