kartarpur sahib-पाकिस्तान के गुरुद्वारा में पीएम मोदी के जन्मदिन पर हुई सभा, कमेटी ने दीं शुभकामनाएं,know more about it.
1 min readkartarpur sahib
पाकिस्तान के गुरुद्वारा करतारपुर साहिब पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनिंदर सिंह सिरसा, इस दौरान गुरुद्वारा साहिब और पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पगड़ी और शिरोपा देने के लिए भेंट किया गया।
पाकिस्तान के गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान गुरुद्वारा साहिब में रुमाला और चंदोया साहिब भेंट की गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनके लंबे स्वस्थ जीवन और देश की निरंतर समृद्धि की प्रार्थना भी की गई।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनिंदर सिंह सिरसा कहते हैं कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर गुरुद्वारा श्री करतार साहिब में प्रार्थना करने के लिए लिए पाकिस्तान पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मानवता की भलाई और राष्ट्र की शांति समृद्धि के लिए काम करने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रार्थना की।
वह कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की वजह से ही करतारपुर साहिब कॉरिडोर की इच्छा पूरी हुई है। उनका कहना है कि सिख समुदाय की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिवस पर इस पवित्र स्थल से प्रार्थना करना एक अद्भुत अहसास था।
सिरसा ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब के प्रमुख ग्रंथी ज्ञानी गोविंद सिंह जी इस दौरान वहां पर मौजूद थे। दोनों लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्म दिवस पर शुभकामनाएं दी। इसके अलावा गुरुद्वारा साहिब से प्रसाद के तौर पर दस्तार और शिरोपा भी उनको देने के लिए भेंट किया।