October 8, 2024

jamshedpur sikh community-सोनारी गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व मनाया गया।know more about the celebration.

1 min read
Spread the love

jamshedpur sikh community

jamshedpur29/10/2023/जमशेदपुर के सोनारी स्थित गुरुद्वारा साहिब में सिखों के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व बहुत ही श्रद्धा एवं उत्साह से मनाया गया। इस विशेष अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक श्री कौशल किशोर जी ने गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेककर गुरु महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस विशेष अवसर पर क्या कहा वरीय पुलिस अधीक्षक ने।

श्री गुरु रामदास जी के पावन प्रकाश पर्व पर वरीय पुलिस अधीक्षक श्री कौशल किशोर जी ने संगत को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुद्वारा साहिब में आकर हमें एक आत्मिक शांति मिलती है। इसके पहले हमको रांची और रामगढ़ के गुरुद्वारे मे जाने का मौका मिला है। सिख समुदाय हमेशा ही सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों के क्षेत्र में आगे रहते हैं। हम सोनारी गुरुद्वारा साहिब के प्रधान स. तारा सिंह जी के आभारी हैं जिन्होंने इस पावन अवसर पर हमें गुरुद्वारा साहिब मे आमन्त्रित किया।

इस अवसर पर सोनारी गुरुद्वारा साहिब पहुंचे डेली डोज न्यूज़ 24×7 के संवाददाता से बात करते हुए सोनारी गुरुद्वारा साहिब के प्रधान स. तारा सिंह ने बताया कि बीते शुक्रवार दिनांक 27/10/2023 को गुरुद्वारा साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब रखा गया, 28/10/2023 को सभी संगत ने अमृत वेला किर्तन सुबह 5 बजे से 6 बजे तक किया।

अखंड पाठ साहिब का समापन आज 29/10/2023 को किया गया। उसके बाद स्त्री सत्संग सभा सोनारी के महिलाओं द्वारा गुरुवाणी किर्तन गायन किया गया। गुरुद्वारा साहिब के जनरल सेक्रेट्री स. सुखविंदर सिंह जी ने श्री गुरु रामदास जी के जीवन और तथा समाज को उनके द्वारा दिए गए शिक्षा की जानकारी संगत को दिया। और कहा कि गुरु रामदास जी के बताये हुए मार्ग पर चलकर ही हम अच्छे समाज की कल्पना कर सकते हैं।

jamshedpur sikh community

इस मौके पर हजूरी रागी भाई रामप्रीत सिंह जी ने श्री गुरु रामदास जी से संबंधित साखी और गुरुवाणी किर्तन गायन कर के संगत को निहाल किया।
इस मौके पर सोनारी गुरुद्वारा साहिब से रांची गुरमत कैंप में हिस्सा लेने वाली बच्ची लवलीन कौर जिसको वहाँ बेस्ट आलराउंडर खिताब से नवाजा गया था। उस बच्ची को सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से एसएसपी श्री कौशल किशोर जी के हाथों से सम्मानित कराया गया।

jamshedpur sikh community

इस पावन पर्व के मौके पर प्रधान तारा सिंह के अलावा विशेष रूप से जनरल सेकट्री सुखविंदर सिंह, हरजीत सिंह विरदी,शमशेर सिंह सोही, गुरप्रीत सिंह, अजीत सिंह, कश्मीर सिंह, गुरशरण सिंह जी, अमर सिंह, रिफ्यूजी कालोनी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार हरमिंदर सिंह मिंदी, अवतार सिंह भाटिया, दलजीत सिंह बिट्टा, बलजीत सिंह, सिख मीडिया के एडिटर स. गुरदीप सिंह सलुजा एवं सैकड़ों की संख्या में संगत उपस्थित रहे।

Daily Dose News 24/7

इसे भी पढ़ें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *