positive news-सरदार सुरेंद्र सिंह को सर्वसम्मति से अगले 3 वर्षों के लिए नया प्रधान चुना गया.

positive news
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
गुरुद्वारा गौरी शंकर रोड के नए प्रधान बने सुरेंद्र सिंह
जमशेदपुर I गुरुद्वारा गौरी शंकर रोड प्रबंधक कमेटी की जनरल बॉडी की मीटिंग संपन्न हुई जिसमें सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह की मौजूदगी में सर्वसम्मति से अगले 3 वर्षों के लिए सरदार सुरेंद्र सिंह को नया प्रधान चुना गया साथ ही सरबजीत सिंह बाउ को सर्वसम्मति से एडिटर चुना गया उसके बाद मुख्य ग्रंथी ने गुरु महाराज के समक्ष अरदास की एवं दोनों को सरोपा भेंट किया गया.
ये समाचार आप गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

नए प्रधान सुरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जो सोचकर आपने मुझे नई जिम्मेदारी सौंपी है मैं उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा भले ही मैं प्रधान चुना गया हूं परंतु पुरानी कमेटी वैसे ही मेरे साथ काम करेगी.

सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में गौरी शंकर रोड की समूह साध संगत को धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सब ने एक नई मिसाल कैयम की है जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है.

बैठक में स्वर्ण सिंह हरजीत सिंह लाडी गुरजीत सिंह पिंटू हरदीप सिंह चनिया परमजीत सिंह पम्मै पलविंदर सिंह कुलवंत सिंह सेमी सुखवंत सिंह जितेंद्र सिंह हैप्पी परमजीत सिंह सेमी दविंदर सिंह रविंद्र सिंह परमजीत सिंह शालू सिंह जुगनू सिंह अमृतपाल सिंह सिख नौजवान सभा एवं सिख स्त्री सत्संग सभा के प्रधान इंद्रजीत कौर राजवंत कौर अमरजीत कौर आदि भी उपस्थित थे संचालन इंद्रजीत सिंह वालिया ने किया एवं धनबाद ज्ञापन गुरजीत सिंह पिंटू ने किया.