patna sahib/jamshedpur-तख्त श्री हरिमन्दिर पटना साहिब में सेवादार की पिटाई।

patna sahib/jamshedpur
sikh media jamshedpur
सेवादार संता सिंह संगत में शामिल महिला श्रद्धालुओं का वीडियो बना रहा था।
जमशेदपुर/पटना साहिब: तख्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारा परिसर में एक शर्मनाक हरकत करने पर बाहर से आई हुई संगत द्वारा सेवादार संता सिंह की पिटाई कर दी गई।
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
मैनेजमेंट कमिटी ने उक्त सेवादार पर सख्त कार्यवाही करते हुए उसे सेवामुक्त कर दिया है। और कहा है कि वह कमरा खाली कर दे। और चाबी ऑफिस में सौंपकर बकाया हिसाब कर ले।
इधर गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी ने कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हुए कहा कि सेवादार द्वारा किसी भी श्रद्धालु से बदसलूकी, दुर्व्यवहार, ठगी या छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब आने वाले सभी श्रद्धालु हमारे अतिथि हैं। उनके सुख सुविधाओं का ध्यान रखना उनका फर्ज है।
इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेवादार संता सिंह बाहर से आई हुई संगत में शामिल महिला श्रद्धालुओं का वीडियो बना रहा था। जिसे संगत ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। तथा गले में गमछा डालकर उठक बैठक लगवाई।
बताया जाता है कि उक्त सेवादार तख्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारा में कार्यरत था। जिसे पकड़ कर मैनेजमेंट कमिटी को सौंप दिया गया। संता सिंह के साथ मारपीट का वीडियो सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। किंतु डेली डोज़ 24×7 न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करती।
सूत्रों के हवाले से आई सुचना के अनुसार उक्त सेवादार की शिकायत लगातार मिल रही थी। जो ड्यूटी के दौरान महिलाओं का वीडियो बनाता था।
मैनेजमेंट कमिटी ने उक्त सेवादार पर सख्त कार्यवाही करते हुए उसे सेवामुक्त कर दिया है। और कहा है कि वह कमरा खाली कर दे। और चाबी ऑफिस में सौंपकर बकाया हिसाब कर ले।
इधर गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी ने कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हुए कहा कि सेवादार द्वारा किसी भी श्रद्धालु से बदसलूकी, दुर्व्यवहार, ठगी या छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब आने वाले सभी श्रद्धालु हमारे अतिथि हैं। उनके सुख सुविधाओं का ध्यान रखना उनका फर्ज है।