patna-“तेजस्वी ने न पढ़ाई की और न कोई जॉब”। तो 52 संपत्ति के मालिक कैसे बन गए-सुशील कुमार मोदी know more about



patna
patna-“तेजस्वी ने न पढ़ाई की और न कोई जॉब”। तो 52 संपत्ति के मालिक कैसे बन गए-सुशील कुमार मोदी
बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर लैंड फार जॉब मामले को लेकर हमला बोला वो लालू यादव और तेजस्वी यादव पर हमलावर रहे।
पटना:- लैंड फार जॉब मामले पर मंगलवार को बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी सदन में तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग कर रही थी।
इसको लेकर विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित भी करना पड़ा। वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव को घेरते हुए कहा कि लालू प्रसाद ने गरीबों और पिछड़ों को बहलाया और गुमराह किया। और सत्ता का दुरूपयोग करते हुए केवल अपनी संपत्ति बनाई। उनका परिवार देश के सर्वाधिक भ्रष्ट परिवारों में से है। इससे पुरा बिहार शर्मसार है। मोदी ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव ने न पढ़ाई पुरी की, न ही कोई नौकरी की और न उनके माता पिता के पास कोई पुश्तैनी जायदाद थी। ऐसे में तेजस्वी को बताना चाहिए कि वे 33 साल की उम्र में 52 बहुमूल्य संपत्ति के मालिक कैसे बन गए।
abp