parkash parv- मानगो गुरुद्वारा में लगेगा नेत्र जांच और रक्तदान शिविर.know more about it.
1 min readparkash parv
सामाजिक सरोकार के साथ मनाया जायेगा गुरु ग्रन्थ साहिब जी का पहला प्रकाश दिहाड़ा, मानगो गुरुद्वारा में लगेगा नेत्र जांच और रक्तदान शिविर
Daily Dose News
गुरु ग्रन्थ साहिब के 421वें पहले प्रकाश दिहाड़े को समर्पित करते हुए श्री गुरु सिंह सभा मानगो द्वारा गुरुद्वारा परिसर में निःशुल्क नेत्र जांच और रक्त दान शिविर का आयोजन रविवार को किया जा रहा है।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਮਾਨਗੋ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਟਿਨਪਲੇਟ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਤਾਰ ਕੰਪਨੀ,ਸੈੰਟਰਲ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਜਮਸੈਦਪੁਰ,ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ,ਮੋਸਨ ਐਜੂਕੇਸ਼ਨ ਅਕੈਡਮੀ ਜਮਸੇਦਪੂਰ,ਅਤੇ ਜਮਸੇਦਪੂਰ ਟਰਕ ਐੰਡ ਟਰੇਲਰ ਏਸੋਸਿਏਸ਼ਨ, ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
शनिवार को मानगो गुरुद्वारा के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू ने बताया कि स्त्री सत्संग सभा और प्रबंधक कमिटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित गुरु ग्रन्थ साहिब के पहले प्रकाश दिहाड़े पर पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जाँच एवं एमजीएम ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। इसके आलावा सरकारी योजना का लाभ लेने लिए मइयां योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड सहित अन्य सेवाओं के लिए भी शिविर लगाए जायेंगे।
सम्बंधित खबरें
धार्मिक समागम के तहत, अखंड पाठ की समाप्ति के उपरांत सुबह साढ़े दस बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक स्त्री सत्संत सभा की बीबीयों द्वारा गुरबाणी कीर्तन होगा जबकि साढ़े ग्यारह बजे से साढ़े बारह बजे तक प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी कथा वाचन करेंगे। हजूरी रागी गुरप्रीत सिंह मूधल अमृतसरवाले अंत में सबद-कीर्तन की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर गुरु का अटूट लंगर भी बरताया जायेगा।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।