Loading ...

parkash parv special-प्रकाश पर्व को बड़े स्तर पर मनाने हेतु टिनप्लेट गुरुद्वारा साहिब में हुई बैठक।

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

parkash parv special

sikh media jamshedpur

“सतगुरु नानक प्रगट्या, मिटी धुन्ध जग चानण होआ”

जमशेदपुर: श्री गुरु नानक देव जी के 556 वें प्रकाश पर्व को उच्च स्तर पर मनाने हेतु टिनप्लेट गुरुद्वारा साहिब में प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुरी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें गुरु पर्व की तैयारियों पर चर्चा की गई।(नीचे पढें पूरी खबर)

ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

प्रधान सरदार सुरजीत सिंह खुशीपुरी ने मीडिया को बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुद्वारा साहिब टिनप्लेट में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व पर अनेक प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम किये जाएंगे। जिसमें 5 नवंबर को श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के उपरांत भाई नरिंदर सिंह, भाई हरमीत सिंह तथा तार कंपनी गुरुद्वारा साहिब के भाई गुरमीत सिंह वडाला द्वारा गुरबाणी शबद किर्तन गायन किया जाएगा।(नीचे पढें पूरी खबर)

उन्होंने आगे कहा कि उक्त प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अपने सुझाव दिये। और कमेटी द्वारा उन्हें जिम्मेदारियां दी गईं।
प्रधान सरदार सुरजीत सिंह ने बताया कि टिनप्लेट स्कूल के बच्चों को भी नगर किर्तन में शामिल करने हेतु संबंधित टीचर्स को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि नगर किर्तन में शामिल स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं एवं स्कूल के बच्चों के लिए नगर किर्तन की समाप्ति के उपरांत रात्रि में लंगर की व्यवस्था रहेगी।
टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा नगर किर्तन के स्वागत हेतु तोरण द्वार बनाया जाएगा। तथा संगत के लिए फल फ्रुट की सेवा की जाएगी।(नीचे पढें पूरी खबर)

विकास के कार्य प्रगति पर।

प्रधान सरदार सुरजीत सिंह ने संवाददाता को बताया कि गुरुद्वारा साहिब में संगत के सहयोग से विकास के कार्य भी लगातार चल रहे हैं। गुरुद्वारा साहिब में शानदार गुरु घर का निर्माण कार्य चल रहा है। जो जल्द ही संगत को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने एक महत्वपूर्ण बात करते हुए कहा कि गुरुद्वारा कमेटियों को संगत से तालमेल बनाये रखना चाहिए। ताकि संगत का सहयोग हमेशा मिलता रहे। और गुरु घर के कार्य सफलता पूर्वक होते रहें।

💥विशेष उपस्थिति 💥

सुरजीत सिंह खुशीपुरी प्रधान, बलवंत सिंह कार्यवाहक प्रधान, गुरचरण सिंह कार्यवाहक प्रधान, मंजीत सिंह खालसा कैशियर, कश्मीर सिंह महासचिव, सुरिंदर सिंह शिंदा सलाहकार, जसपाल सिंह महासचिव, प्रकाश सिंह एडिटर, जोगिंदर सिंह सलाहकार, जगतार सिंह, गुरजीत सिंह, सरताज सिंह नौजवान सभा, इंद्रजीत सिंह, सविंदर सिंह, गुरचरण सिंह, सुखदेव सिंह, बलवीर सिंह, अमरीक सिंह, सरबजीत सिंह, सरजीतसिंह, पलविंदर सिंह आदि मौजूद थे।


parkash parv special-प्रकाश पर्व को बड़े स्तर पर मनाने हेतु टिनप्लेट गुरुद्वारा साहिब में हुई बैठक।


parkash parv special-5 नवंबर को सोनारी गुरुद्वारा साहिब से निकलेगा अलौकिक नगर किर्तन।


cgpc news-दयाल बिल्डर के चेयरमैन सुरेंद्र पाल सिंह टीटू को सम्मानित किया.


jamshedpur-रक्तदान-महादान के संदेश के साथ आधुनिक पावर ने संस्थापक को दी सच्ची श्रद्धांजलि.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *