Loading ...

parkash parv special-5 नवंबर को सोनारी गुरुद्वारा साहिब से निकलेगा अलौकिक नगर किर्तन।

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

parkash parv special

sikh media jamshedpur

संगत में काफी खुशी एवं उत्साह देखा जा रहा है।

ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जमशेदपुर: श्री गुरु नानक देव जी के 556 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर शहर के सोनारी गुरुद्वारा साहिब से आलौकिक नगर किर्तन निकलेगा। जिसे लेकर सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है।

Balbir singh Sonari

इस संबंध में सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार बलबीर सिंह ने मीडिया को बताया कि आगामी 5 नवंबर दिन बुधवार को सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी समूह संगत एवं जत्थों के सहयोग से नगर किर्तन की तैयारियों में जुट गए हैं। चूंकि नगर किर्तन की आरंभता सोनारी गुरुद्वारा साहिब से होगी इसलिए स्थानीय संगत में काफी खुशी एवं उत्साह देखा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रकाश पर्व पर 5 नवंबर को सुबह 9:30 बजे श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के उपरांत गुरबाणी शबद किर्तन का दिवान सजेगा। और प्रबंधक कमेटी द्वारा संगत को संबोधित किया जाएगा।
इस मौके पर दोपहर 2 बजे तक गुरु का अतूट लंगर वरताया जाएगा।

प्रकाश पर्व को समर्पित अखंड पाठ की लड़ी 24 अक्टूबर से शुरू होगी।
सोनारी गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित श्री अखंड पाठ साहिब की लड़ी 24 अक्टूबर से आरम्भ होगी। जिसकी सेवा निम्नलिखित श्रद्धालुओं द्वारा की जाएगी।
1-सरदार जसपाल सिंह, बलजीत कौर
2- सरदार रोहन सिंह, सुखमन सिंह हीयर,
3- डाक्टर प्रीतम सिंह एवं सरदार नवनीत सिंह
4- सरदार दलजीत सिंह मस्जिद रोड
5- सरदार अमरदीप सिंह सैमी
6- सोनारी गुरुद्वारा साहिब की समूह साधसंगत
नोट-श्री अखंड पाठ साहिब आरम्भ ठीक 9 बजे एवं समाप्ति ठीक 8:30 बजे निर्धारित किया गया है।


parkash parv special-5 नवंबर को सोनारी गुरुद्वारा साहिब से निकलेगा अलौकिक नगर किर्तन।


cgpc news-दयाल बिल्डर के चेयरमैन सुरेंद्र पाल सिंह टीटू को सम्मानित किया.


jamshedpur-रक्तदान-महादान के संदेश के साथ आधुनिक पावर ने संस्थापक को दी सच्ची श्रद्धांजलि.


jamshedpur-साकची गुरुद्वारा में 5 से 7 नवंबर तक सजेगा तीन दिवसीय कीर्तन दरबार.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *