Loading ...

parkash parv-नगरकीर्तन को आस्थामय और गरिमापूर्ण बनाने के लिए अकाली दल ने दिए दिशा-निर्देश.

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

parkash parv

sikh media jamshedpur

श्रद्धालुगण पालकी साहिब के सम्मान लिए मर्यादा और श्रद्धा का पालन करें; अकाली दल

ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

गुरु नानक देव जी महाराज के 556वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर निकलने वाले भव्य नगर कीर्तन की तैयारियाँ जोरों पर हैं। इस पावन अवसर को सुचारु, अनुशासित और मर्यादापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए धर्म प्रचार कमिटी, अकाली दल, जमशेदपुर ने संगत से भावनात्मक अपील की है कि वे पालकी साहिब में प्रसाद ग्रहण करते और माथा टेकते समय धार्मिक मर्यादा, अनुशासन और श्रद्धा का विशेष ध्यान रखें।

मंगलवार देर शाम टेल्को गुरुद्वारा परिसर स्थित अकाली दल धर्म प्रचार कमिटी कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता भाई सुखदेव सिंह खालसा ने की। बैठक उपरांत भाई रविंदरपाल सिंह ने बताया कि अकाली दळ जमशेदपुर के श्रद्धालुओं से अपील करता है कि पालकी साहिब में गुरु ग्रन्थ साहिब के सम्मान में माथा टेकते समय इस बात का ख्याल रखें की उनका सर ढंका हुआ हो और उन्होंने कहा सबसे महत्वपूर्ण यह है की प्रसाद ग्रहण या माथा टेकते समय धक्का मुक्की करने से बचें और कोशिश करें कतार में लगकर अपनी पारी का इंतजार कर कतारबद्ध होकर माथा टेकें और गुरु घर की मर्यादा बनाए रखते हुए गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें।

भाई रविंद्र सिंह ने बताया कि संगत से विनम्र निवेदन है कि माथा टेकते समय सिर ढंका हुआ हो तथा पालकी साहब के पहुंचने पर संगत खड़े होकर अदब से गुरु साहिब जी का सत्कार करें, उन्होंने कहा कि नगरकीर्तन में पालकी साहिब के दर्शन के लिए आने वाला हर श्रद्धालु गुरु की रज़ा में झुके, संयम रखे और मर्यादा के अनुसार आचरण करे। यही सच्ची श्रद्धा है।
बैठक में समिति प्रमुख भाई सुखदेव सिंह खालसा सहित भाई राम कृष्ण सिंह, भाई रविंदर सिंह, भाई रविंदरपाल सिंह, भाई अमृतपाल सिंह, भाई गुरदेव सिंह, भाई जसबीर सिंह, भाई चरणजीत सिंह, भाई रितिक सिंह, भाई जतिंदर सिंह, भाई रणजीत सिंह, भाई कुलदीप सिंह और भाई अजित सिंह उपस्थित रहे और आयोजन को सुचारु रूप देने हेतु अपने विचार एवं सुझाव साझा किए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पालकी साहिब के आगे पाँच सिंह निशान साहिब लेकर चलेंगे और पालकी साहिब में विराजमान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सेवा में पाँच प्यार साहिबान गुरु जी की सेवा निभाएँगे। संगत को पवित्र कीर्तन का अमृतपान कराने के लिए रागी सिंह जथों द्वारा गुरबाणी का रसपूर्ण कीर्तन किया जाएगा।
धर्म प्रचार समिति अकाली दल जमशेदपुर द्वारा इस वर्ष भी परंपरानुसार प्रसाद की सेवा बड़े प्रेम, विनम्रता और गुरु निष्ठा से की जाएगी। यह सेवा गुरु घर की पवित्रता और संगत की एकता का प्रतीक मानी जाती है।


parkash parv-नगरकीर्तन को आस्थामय और गरिमापूर्ण बनाने के लिए अकाली दल ने दिए दिशा-निर्देश.


cgpc news-सीजीपीसी द्वारा कोलकाता की सिख संगत का टाटानगर रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत.


jamshedpur-छठ पूजा की अनुपम छटा, विधायक मंगल कालिंदी सरदार शैलेंद्र सिंह महेंद्र मिश्रा आदि ने व्रत धारी को दी शुभकामनाएं.


jamshedpur-दिलजीत दोसांझ 31 अक्टूबर को ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के एक विशेष एपिसोड में नज़र आयेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *