December 3, 2024

parkash parv-टूईलाडूंगरी गुरुद्वारा साहिब मे स्त्री सत्संग सभा द्वारा 4 सितम्बर को श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व मनाया जाएगा।know more about it.

1 min read
Spread the love

parkash parv

जमशेदपुर: शहर के टूईलाडूंगरी स्थित प्रसिद्ध गुरुद्वारा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व स्थानीय स्त्री सत्संग सभा द्वारा बुधवार 4 सितम्बर को बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा।

इस संबंध में टूईलाडूंगरी स्त्री सत्संग सभा के चेयरमैन बीबी बलविंदर कौर एवं प्रधान बीबी जसबीर कौर ने संयुक्त बयान मे बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में गुरुद्वारा साहिब में 2 सितम्बर सोमवार को सुबह 11 बजे श्री अखंड पाठ साहिब जी आरंभ किया जाएगा। जिसका समापन 4 सितम्बर को सुबह 10 बजे होगा। अखंड पाठ की समाप्ति के उपरांत बीबी राजकौर जी 10:45 तक गुरबाणी किर्तन से संगत को निहाल करेंगे। 10:45 से 12:10 बजे तक टूईलाडूंगरी स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी जसबीर कौर जी मनोहर गुरबाणी किर्तन करेंगी।

सम्बंधित खबरें

jamshedpur-साक्ची थाना प्रभारी श्री आनंद कुमार मिश्रा जी के अभिभावक श्री सुरेश मिश्रा जी का आज सुबह टाटा मेन अस्पताल में निधन।know more about it.

jamshedpur-टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरमीत सिंह तोते को किया सम्मानित।know more about it.

punjab desk-प्रकाश सिंह बादल से वापस लिया गया ” फख्र- ए- कौम” सम्मान, know more about it.

jamshedpur-श्री अकाल तख्त पंथ की शान है,फैसले से साबित हुआ,know more about it.

उसके उपरांत विशेष रूप से पहुंचे सोनारी गुरुद्वारा साहिब के हेडग्रंथी भाई राम प्रीत सिंह जी 12:10 से 12:50 तक श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व के इतिहास के बारे मे संगत को अवगत करायेंगे।

इस मौके पर झारखंड सिख समन्वय समिति के पदाधिकारी समागम की शोभा बढ़ाएंगे।


बीबी जसबीर कौर ने डेली डोज़ न्यूज़ चैनल को बताया कि इस समागम में अखंड पाठ की सेवा हर साल की तरह इस साल भी टूईलाडूंगरी निवासी सरदार मंगल सिंह एवं बीबी सरजीत कौर जी के परिवार की तरफ से किया जा रहा है।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

इस प्रोग्राम में मुख्य रूप स्त्री सत्संग सभा की स्थानीय चेयरमैन बीबी बलविंदर कौर का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
बीबी जसबीर कौर ने बताया कि कार्यक्रम की समाप्ति के बाद संगत में गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा।
इस मौके पर चेयरमैन बीबी बलविंदर कौर के अलावा प्रधान जसबीर कौर, सेकेट्री राजकौर, सुखराज कौर, सुखवंत कौर, परमजीत कौर, निरमल कौर आदि मौजूद थे।

parkash parv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *