parkash parv-टूईलाडूंगरी गुरुद्वारा साहिब मे स्त्री सत्संग सभा द्वारा 4 सितम्बर को श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व मनाया जाएगा।know more about it.
1 min read
parkash parv
जमशेदपुर: शहर के टूईलाडूंगरी स्थित प्रसिद्ध गुरुद्वारा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व स्थानीय स्त्री सत्संग सभा द्वारा बुधवार 4 सितम्बर को बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਮਾਨਗੋ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਟਿਨਪਲੇਟ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਤਾਰ ਕੰਪਨੀ,ਸੈੰਟਰਲ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਜਮਸੈਦਪੁਰ,ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ,ਮੋਸਨ ਐਜੂਕੇਸ਼ਨ ਅਕੈਡਮੀ ਜਮਸੇਦਪੂਰ,ਅਤੇ ਜਮਸੇਦਪੂਰ ਟਰਕ ਐੰਡ ਟਰੇਲਰ ਏਸੋਸਿਏਸ਼ਨ, ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
इस संबंध में टूईलाडूंगरी स्त्री सत्संग सभा के चेयरमैन बीबी बलविंदर कौर एवं प्रधान बीबी जसबीर कौर ने संयुक्त बयान मे बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में गुरुद्वारा साहिब में 2 सितम्बर सोमवार को सुबह 11 बजे श्री अखंड पाठ साहिब जी आरंभ किया जाएगा। जिसका समापन 4 सितम्बर को सुबह 10 बजे होगा। अखंड पाठ की समाप्ति के उपरांत बीबी राजकौर जी 10:45 तक गुरबाणी किर्तन से संगत को निहाल करेंगे। 10:45 से 12:10 बजे तक टूईलाडूंगरी स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी जसबीर कौर जी मनोहर गुरबाणी किर्तन करेंगी।
सम्बंधित खबरें
उसके उपरांत विशेष रूप से पहुंचे सोनारी गुरुद्वारा साहिब के हेडग्रंथी भाई राम प्रीत सिंह जी 12:10 से 12:50 तक श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व के इतिहास के बारे मे संगत को अवगत करायेंगे।
इस मौके पर झारखंड सिख समन्वय समिति के पदाधिकारी समागम की शोभा बढ़ाएंगे।
बीबी जसबीर कौर ने डेली डोज़ न्यूज़ चैनल को बताया कि इस समागम में अखंड पाठ की सेवा हर साल की तरह इस साल भी टूईलाडूंगरी निवासी सरदार मंगल सिंह एवं बीबी सरजीत कौर जी के परिवार की तरफ से किया जा रहा है।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
इस प्रोग्राम में मुख्य रूप स्त्री सत्संग सभा की स्थानीय चेयरमैन बीबी बलविंदर कौर का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
बीबी जसबीर कौर ने बताया कि कार्यक्रम की समाप्ति के बाद संगत में गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा।
इस मौके पर चेयरमैन बीबी बलविंदर कौर के अलावा प्रधान जसबीर कौर, सेकेट्री राजकौर, सुखराज कौर, सुखवंत कौर, परमजीत कौर, निरमल कौर आदि मौजूद थे।
