February 11, 2025

punjab good news-अब पूरे देश में चमकेगी पंजाब की फुलकारी,know more about it.

1 min read
Spread the love

punjab good news

chandigarh:पंजाब के कारीगरों के लिए खुशी की खबर सामने आई है। पंजाब की फुलकारी अब पूरे देश में चमकने जा रही है। दरअसल, व्यापार मेलों में पंजाब के कारीगरों को उनके उत्पादों को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इसके चलते पंजाब सरकार उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सभी जिलों के कारीगरों द्वारा तैयार माल को देश के दूसरे राज्यों तक भी पहुंचाएगी। इसके लिए कारीगरों को स्पेशलर ट्रेनिंग भी दी जा रही है। 

सरकार ने मिशन फुलकारी का दायरा बढ़ाते हुए इसमें विभिन्न कारीगरों को शामिल करने की तैयारी की है। देश-विदेश में फुलकारी की बढ़ती मांग को देखते हुए फुलकारी कारीगरों के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के साथ एक कोर्स शुरू कर 125 फुलकारी कारीगरों को ट्रेनिंग दी जा रही है। 

Read This Also

जानाकरी के अनुसार पंजाब में 5 जगहों पर इन कारीगरों को फुलकारी के नए डिजाइन और नए उत्पाद तैयार करने की ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि इन्हें आसानी से बेचा जा सके। कारीगरों के उत्पाद पंजाब और दिल्ली के फुलकारी स्टोर्स पर भी बेचे जाएंगे। विदेशों में रहने वाले पंजाबी अपनी शादियों के लिए ऑर्डर भी भेज रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *