NATIONAL NEWS:BJP MLA भाजपा विधायक पर विधानसभा सत्र के दौरान अश्लील वीडियो देखने का आरोप! Know more



NATIONAL NEWS-बीजेपी विधायक पर विधानसभा में पोर्न देखने का आरोप!
त्रिपुरा के बीजेपी के एक विधायक का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विधानसभा सत्र के दौरान सदन में बैठकर मोबाइल फोन पर पोर्न देख रहे हैं!
वायरल वीडियो त्रीपुरा विधानसभा सत्र के दौरान कल 30 मार्च का बताया जा रहा है, बागबासा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक जादब लाल नाथ वीडियो में नजर आ रहें हैं!
आरोप है कि भाजपा विधायक जादब लाल नाथ अपनी सीट पर बैठकर मोबाइल फोन पर पोर्न फिल्म देख रहे हैं!
(Sours, hindi.latestly.com)
क्या कहा सफाई में
त्रिपुरा के बीजेपी विधायक जादब लाल नाथ विधानसभा सत्र के दौरान फोन पर अश्लील वीडियो देखने के आरोप पर सफाई में कहा कि किसी नंबर से बार बार फोन आ रहा था फोन उठाने के बाद अश्लील वीडियो आने लगा हालांकि हमने वीडियो को तत्काल बंद कर दिया![pti]