Murder-बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड।श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान का आया बयान,know more about it.
1 min readMurder
DAILY DOSE NEWS
सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा तरसेम सिंह के हत्यारे ने दो नहीं बल्कि तीन गोलियां चलाई थीं। तीसरी गोली सेवादार पर चलाई गई थी लेकिन वह बाल-बाल बच गया था। पढ़िए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के बयान…
हरबंश सिंह चुघ, अध्यक्ष गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब
मामला पुलिस में विचाराधीन हैं। एफआईआर में मेरा नाम देने का कोई आधार नहीं है। मैं अभी इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा।
अमरजीत सिंह, महासचिव, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब
बाबा तरसेम सिंह की हत्या की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। पुलिस पूरे मामले की निष्पक्ष और सही तरह से जांच करे। हत्या और षड्यंत्र का पर्दाफाश होना चाहिए। किसी भी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाए और कोई भी दोषी बचना नहीं चाहिए।
हथियार स्थानीय स्तर पर किसी ने उपलब्ध कराए -सेवादार
सेवादार ने बताया कि हत्यारोपी नानकमत्ता किसी अन्य वाहन से आए थे। हत्याकांड में प्रयुक्त बाइक और हथियार साजिश में शामिल स्थानीय व्यक्ति की ओर से उपलब्ध कराए गए हैं। हत्यारोपियों को वारदात से दो दिन पहले डेरे में घूमते देखा गया था। हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों हमलावर 19 मार्च से सराय के कमरा नंबर 23 में रह रहे थे।
धार्मिक डेरा कार सेवा के जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह के हत्यारे ने ऑटोमेटिक राइफल से दो नहीं बल्कि तीन गोलियां चलाई थीं। तीसरी गोली सेवादार पर चलाई गई थी लेकिन वह बाल-बाल बच गया था। बृहस्पतिवार सुबह 6:13 बजे बाबा तरसेम सिंह पर दो गोलियां दागने के बाद जब हत्यारे भागे तो सेवादार जसपाल सिंह ने ईंट उठाकर उन्हें मारने का प्रयास किया तो उन्होंने उस पर फायर किया। हालांकि गोली जसपाल को न लगकर लंगर हाॅल के पिलर में जा घुसी।