Loading ...

Mai Hoo Punjab-18 अक्टूबर को माईकल जॉन ऑडोटोरियम सिख विजडम ऐकडमी के बच्चे देगें प्रस्तुति।

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

Mai Hoo Punjab

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

“मैं हूँ पंजाब” कार्यक्रम में देंगे प्रस्तुति

ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जमशेदपुर: 18 अक्टूबर को मॉइकल जॉन ऑडोटोरियम में होने वाले विशेष कार्यक्रम में सिख मीडिया के एडिटर गुरदीप सलूजा के आग्रह पर सीजीपीसी द्वारा संचालित सिख विजडम ऐकडमी के स्टूडेंट अपनी प्रस्तुति देगें। जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इस संबंध में सिख विजडम ऐकडमी की कॉर्डिनेटर जगनजोत कौर ने मीडिया को बताया कि उक्त प्रोग्राम में सिख विजडम ऐकडमी के स्टूडेंट्स द्वारा “बुझारतां” नामक शिर्षक के उपर प्ले किया जाएगा। जिसके लिए बच्चे प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं। और इस प्ले को प्रस्तुत करने के लिए काफी उत्साहित हैं।

बताते चलें कि सिख मीडिया जमशेदपुर की ओर से 18 अक्टूबर दिन शनिवार को बिस्टुपुर स्थित मॉइकल जॉन ऑडोटोरियम में शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक सिख समाज के लिए एक खास कार्यक्रम होगा। जो निरोल पंजाबी प्रोग्राम होगा। इस कार्यक्रम में पंजाबी मनोरंजन के साथ साथ सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा चल रहीं सेवाओं पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म “सेवा का सफर” एवं जमशेदपुर निवासी स्वर्गीय गुरदयाल सिंह भाटिया के जीवन पर बनी बायोग्राफी फिल्म “द लिजेंड सिख ऑफ जमशेदपुर” दिखाई जाएगी।


jamshedpur- अब जमशेदपुर में घर बैठे मक्के की रोटी सरसों का साग भरपूर मात्रा में देशी घी के साथ उपलब्ध.


jamshedpur-टाटानगर से 140 यात्रियों का जत्था तख्त श्री हजूर साहब के लिए रवाना हुआ।


jamshedpur-30 सहज पाठ संपुर्ण करके श्री गुरु तेगबहादुर जी को नमन किया गया।


jamshedpur-श्री गुरु तेगबहादुर जी का शहीदी समागम टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में आज।

कार्यक्रम के इंट्री पास यहाँ मिलेंगे।

1- सीजीपीसी कार्यालय
2- दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
3- गिल स्वीट्स सोनारी
4- मानगो गुरुद्वारा साहिब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *