KPS Burmamince-केरला पब्लिक स्कूल बर्मामाइंस की उप प्रधानाचार्य को दी गई विदाई।know more about it.
1 min readKPS Burmamince
daily dose news
जमशेदपुर. केरला पब्लिक स्कूल बर्मामाइन्स परिसर में मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया सेवानिवृत्त उप प्रधानाचार्य श्रीमती मंजुला कुमारी को विद्यालय परिवार ने उन्हें मोमेंट के साथ अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए उन्हें विदाई दी गई
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्यूनिकेशन्स के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
श्रीमती मंजुला कुमारी 25 वर्षों से विद्यालय में अपनी सेवा देते आ रही थी वहीं मौके पर समाजसेवी करनदीप सिंह भी पहुंचे और उन्हें पुष्प-गुच्छ भेंट कर उन्हें सम्मानित किया तथा उनके 25 वर्षों के कार्यकाल की सहराना की बता दें की करनदीप सिंह भी केपीएस बर्मामाइंस के छात्र रह चुके हैं एवं श्रीमती मंजुला कुमारी विद्यालय में काफी लंबे समय से सेवा देते आ रही थी। विद्यालय के अध्यक्ष श्रीकांत नायर ने उप प्रधानाचार्य के किए गए कार्यों की सहराना की कार्यक्रम में सेवानिवृत्त उप प्रधानाचार्य मंजुला कुमारी ने कहा की विद्यालय के प्रबंधन तंत्र शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की कृतज्ञ हूं जिनके सहयोग से हमने अपने 25 वर्षों का कार्यकाल बेहतर ढंग से संपादित की हूं। वहीं उप प्रधानाचार्य ने पूरे विद्यालय परिवार को धन्यवाद करते हुए कहा की विद्यालय दिन-दूनी रात चौगुनी तरक्की करें यही हमारी कामना रहेगी।