February 18, 2025

jharkhand-अरे भाई, चश्मा बनवाने गया था दिल्ली,BJP में शामिल होने की अटकलों पर चंपाई सोरेन का जवाब,know more about it.

1 min read
Spread the love

jharkhand

jamshedpur-पूर्वी विधायक पुर्णिमा दास ने जेएमडी ऐजुकेशन सोल्युशन का किया उद्घाटन।know more about it.

jamshedpur-ग्रंथी और रागीयों के लिए ‘बाबा बुड्डा जी निवास’ रिहायश आधुनिक सुविधाओं से लैस: निशान सिंह know more about it.

jamshedpur-मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की उदारवादी नीति,बुजुर्ग कश्मीर सिंह को सिख रहत मर्यादा अनुसार अंतिम संस्कार के तहत शरीर अग्नि भेंट किया गया।know more about it.

jamshedpur-शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी को झारखंड सिख समन्वय समिति ने दी श्रद्धांजलि।know more about it.

अरे भाई, चश्मा बनवाने गया था दिल्ली-Champai Soren

 झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने अपने दिल्ली दौरे की वजह को लेकर संशय बरकरार रखा हुआ है. वह बार-बार ऐसा जवाब दे रहे हैं जो कुछ और ही इशार कर रहा है.

झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन (Champai Soren) तीन दिन के लिए दिल्ली दौरे पर आए थे. उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगती रहीं लेकिन वह इससे इनकार करते रहे. अब उनका ताजा बयान आया जिसमें उन्होंने कहा है कि वह अपना चश्मा बनवाने दिल्ली गए थे. 

चंपाई सोरेन ने मीडिया से बातीचत में कहा, ” मैंने आपको दिल का दर्द बता दिया था. मैं निजी काम से दिल्ली गया था. पोता-पोती से मिलने गया था. मेरा चश्मा टूट गया था, उसने कहा कि दादू आइए न ठीक करवा देंगे. वो ठीक कराने गया था.” चंपाई सोरेन 18 अगस्त को जब दिल्ली पहुंचे थे तब भी उन्होंने कहा था कि वह अपने बच्चों से मिलने आए हैं. 

अपने अगले कदम पर साफ की तस्वीर

उधर, मंगलवार को जब वह कोलकाता के लिए निकले तो उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर कहा था, ”मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि यह सब कौन कह रहा है?” चंपाई सोरेन की दिल्ली में बीजेपी के किसी नेता से भी मुलाकात नहीं हुई है. चूंकि चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया पोस्ट लिखकर जेएमएम के भीतर बगावत कर दी है तो अब सवाल यह उठ रहा है कि उनका अगल कदम क्या होगा. अगर वह किसी पार्टी में नहीं जाएंगे तो क्या अपना अलग मोर्चा शुरू करेंगे?

साभार: सोशलमीडिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *