jharkhand-झारखंड के किसानों की बल्ले बल्ले, 2 लाख तक का कर्ज माफ।know more about it.
1 min readjharkhand
झारखंड के किसानों की बल्ले बल्ले। 2 लाख तक का कर्ज माफ।
झारखंड मंत्रिमंडल ने बुधवार को एक ऐसा फैसला लिया है जो किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में किसानों के 50 हजार रुपये से दो लाख रुपये तक के कर्ज माफी समेत 37 प्रस्तावों को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी. इसके तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में किसानों के लिए लोन माफी योजना की सीमा 50,000 रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी गई है.
हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में किसानों के 50 हजार रुपये से दो लाख रुपये तक के कर्ज माफी समेत 37 प्रस्तावों को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी. आपको बता दें कि झारखंड में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इस फैसले को उस दिशा में बनाई गई एक रणनीति का हिस्सा करार दिया जा रहा है. कैबिनेट सचिव की तरफ से इस बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.
कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने बताया कि बैठक में झारखंड कृषि कर्ज माफी योजना में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इसके तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में किसानों के लिए लोन माफी योजना की सीमा 50,000 रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी गई है. झारखंड कृषि लोन माफी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2023-24 तक 4.73 लाख किसानों का 1,900.35 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया. सरकार ने 2 लाख रुपये तक के कृषि लोन को माफ करने की घोषणा की थी. इस संबंध में 14 जून को राज्य स्तरीय समिति की बैठक हुई थी. इस मीटिंग में लिए गए फैसले के तहत ही कैबिनेट ने कर्जमाफी योजना में बदलाव किया है.
साभार: सोशलमीडिया