Jamshedpur-पंजाबी समाज जमशेदपुर द्वारा बैसाखी नाईट का आयोजन।know more about this memorable moment
 


jamshedpur
पंजाबी समाज जमशेदपुर द्वारा बैसाखी नाईट का आयोजन।
Jamshedpur- माना जाता है कि पुरी दुनिया में अगर कोई जिंदा दिल समाज है तो वो है पंजाबी समाज। पंजाबी लोग जहाँ भी जाते हैं वहां के लोगों के बीच आपसी भाईचारा और प्यार बांटते हैं। भारत पाकिस्तान के बटवारे के बाद से जमशेदपुर के विभिन्न ईलाकों में आकर बसे पंजाबी समाज को आज
70 साल से ज्यादा समय हो गया जमशेदपुर की गलियों से निकल कर ब्यापार के हर क्षेत्र में चाहे वो ट्रेडिंग हो या औद्योगिक अपने मेहनत से तरक्की करते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
जमशेदपुर के पंजाबी समाज द्वारा हर साल बैसाखी के मौके पर अपने समाज के लोगों में आपसी भाईचारा बढाने के उद्देश्य से समाजिक गेट टू गेदर का आयोजन किया जाता है।
इसी कड़ी में जमशेदपुर पंजाबी समाज ने कल मंगलवार को बिस्टुपुर स्थित रमाडा होटल में बैसाखी नाईट का आयोजन किया जिसमें समाज के काफी लोग पहुंचे। और इस प्रोग्राम का आनंद लिया। समाज द्वारा आये हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया गया। और उनके लिए भोजन का प्रबंध किया गया।
इस मौके पर जमशेदपुर पंजाबी समाज के श्री सतीश कुमार जी मुथरेजा जोकि जमशेदपुर के गुरुद्वारा साहिब के सेवा से भी जुड़े हैं उन्होंने डेली डोज़ 24×7 व सिख मीडिया के एडिटर गुरदीप सलूजा को भी इस प्रोग्राम में खास तौर पर निमंत्रण दिया ।

 
           
                       
                       
                       
                       
                       
                 
                 
                