jamshedpur- झारखंड में अत्यधिक गर्मी एवं लू का कहर जारी। अब स्कूल 19 को खुलेंगे।know more about new date for school open
🔇
×

jamshedpur
झारखंड में अत्यधिक गर्मी एवं लू का कहर जारी। अब स्कूल 19 को खुलेंगे।
झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि दिनांक 11/06/2023 में आंशिक संशोधन करते हुए तथा झारखंड राज्य में अत्यधिक गर्मी एवं लू को ध्यान में रखते हुए पूरे राज्य भर में संचालित सभी सरकारी, गैर- सरकारी, सहायता प्राप्त/ गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में कक्षा केजी से कक्षा 8 तक दिनांक 17.06.2023 ( शनिवार) तक बंद रहेंगे। एवं कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं दिनांक 15.06.2023 से पूर्व की भांति संचालित होगी। विभाग ने जारी आदेश में कहा कि
इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में होने वाली क्षति की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लेकर सुचना जारी किया जाएगा।
