December 4, 2024

jamshedpur-आज भारत क्यों बंद था। समझें अधिवक्ता कुलविंदर सिंह से। सरल भाषा में,know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

jamshedpur-साक्ची थाना प्रभारी श्री आनंद कुमार मिश्रा जी के अभिभावक श्री सुरेश मिश्रा जी का आज सुबह टाटा मेन अस्पताल में निधन।know more about it.

jamshedpur-टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरमीत सिंह तोते को किया सम्मानित।know more about it.

punjab desk-प्रकाश सिंह बादल से वापस लिया गया ” फख्र- ए- कौम” सम्मान, know more about it.

jamshedpur-श्री अकाल तख्त पंथ की शान है,फैसले से साबित हुआ,know more about it.

daily dose news

जमशेदपुर। अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश आरक्षण में कोटे में कोटा का समर्थन किया है। अधिवक्ता एवं पत्रकार कुलविंदर सिंह के अनुसार पंजाब एवं हरियाणा की तर्ज पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कोटे में कोटा का लाभ वंचित समूह को दिया जाना चाहिए।

Highlights

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करें राजनीतिक दल
पंजाब हरियाणा के तर्ज पर दें कोटे में कोटा
आरक्षण के लाभ से छूटे वंचित समूह को मिले अवसर

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

राज्य का उद्देश्य कल्याणकारी है और आरक्षण के प्रावधान को संविधान में रखा गया है।
कुलविंदर सिंह के अनुसार पंजाब में अनुसूचित जाति में दो वर्गीकरण है, आबादी तथा आरक्षण के लाभ के अवसर के आधार पर समूह ए और समूह बी में वर्गीकरण किया है। हरियाणा भी उसी तर्ज पर आगे बढ़ा है।
बिहार झारखंड को देखे थे पिछड़ी जाति में ही दो वर्गीकरण समूह, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग समूह है। राज्य का उद्देश्य सभी को समान अवसर देना है और ऐसे में जातियों का वर्गीकरण गलत नहीं है।

jamshedpur


असल में आरक्षण का लाभ ले रही कुछ जाति समूह राजनीतिक आर्थिक सामाजिक शैक्षणिक रूप से इतने प्रभावशाली हो गए हैं कि कुछ समूह काफी पीछे छूट गए हैं और उन्हें आगे ले जाना चाहिए, आखिरकार आरक्षण का उद्देश्य भी यही है।
अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वह सुप्रीम कोर्ट की भावनाओं का सम्मान करते हुए इसे लागू करने का काम करें। यह कहीं से भी संविधान के अनुच्छेद 340, 341 एवं 342 के प्रावधान का उल्लंघन नहीं है और सभी राज्यों को पंजाब हरियाणा के तर्ज पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों का वर्गीकरण करने का निर्देश जारी करना चाहिए। जब पिछड़ी जाति आरक्षण में देश ने सुप्रीम कोर्ट के क्रीमी लेयर के प्रावधान को आसानी से स्वीकार कर लिया तो अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति में आरक्षण का लाभ ले रहे समूह भी देर सबेर इसे स्वीकार कर ही लेंगे। उनको आपत्ति इसलिए नहीं होगी क्योंकि क्रीमी लेयर की व्यवस्था होगी और जो उस वर्ग विशेष में वंचित…..

jamshedpur

रह गए हैं उन्हें निश्चय ही आरक्षण का लाभ मिलेगा। उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा नेतृत्व से भी आग्रह किया है कि राजनीतिक नफा नुकसान देखे बिना वंचित समूह के लिए आगे बढ़कर काम करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *