jamshedpur-वाहेगुरु आर्गनाइज़ेशन एवं घर घर गुरबाणी लहर मिशन के सदस्यों द्वारा गरीब सिख बेटी के शादी में की गयी मदद।know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

daily dose news

जरुरत मंद सिख परिवार की बच्ची के विवाह के लिए मददगार साबित हुए जमशेदपुर की संस्था वाहेगुरु आर्गनाइज़ेशन और घर घर गुरबाणी लहर मिशन के सदस्य।

शहर के गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब के स्त्री सत्संग सभा के प्रधान सह वाहेगुरु आर्गनाइज़ेशन के अध्यक्ष बीबी इंद्रजीत कौर टिम्पी और घर घर गुरबाणी लहर मिशन के सदस्यों जिसमें मुख्य रूप से सरदार कमलजीत सिंह शंटी एवं जसबीर कौर डिम्पी बी.एस.एकेडमी के प्रभसिमरन कौर रिफ्यूजी कालोनी की राशी जग्गी एवं जगमोहन छाबड़ा जी ने एक जरुरतमंद सिख परिवार की बच्ची की शादी में लगने वाला पुरा राशन देकर मदद की।

ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।

jamshedpur

वाहेगुरु आर्गनाइज़ेशन की तरफ से बच्ची को एक सूट एवं 1000 रुपये की नगद राशि शगुन के तौर पर अलग से दिया गया।

वहीं सेन्ट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन बीबी कमलजीत कौर ने परिवार की स्थिति को देखते हुए एक स्टील की अलमारी बच्ची के लिए गिफ्ट की।

jamshedpur


इस मौके पर वाहेगुरु आर्गनाइज़ेशन सह गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब की स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर टिम्पी एवं सेन्ट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन बीबी कमलजीत कौर ने संयुक्त रूप से कहा कि समाज के लोग ऐसे जरुरतमंद सिख परिवार की मदद के लिए आगे आएं। बहुत से सिख परिवारों की दयनीय स्थिति है। किसी को इलाज तो किसी को रोजगार तो किसी को शिक्षा की जरूरत है। इसके लिए सक्षम सिख भाईचारा मदद के लिए आगे आए।

jamshedpur

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

इस मौके पर सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, शहर के जाने माने बिजनेसमैन सरदार सुरबीर सिंह सडाना, सेन्ट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन बीबी कमलजीत कौर, वाहेगुरु आर्गनाइज़ेशन सह गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा कमेटी के स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर टिम्पी, डेली डोज़ न्यूज़ चैनल के एडिटर सरदार गुरदीप सिंह उपस्थित थे। और उन्होंने बच्ची को उसके उज्जवल भविष्य के लिए आशिर्वाद दिया।

jamshedpur

इस बीच गुरदीप सिंह सलुजा ने कुछ लोगों की मानसिकता का हवाला देते हुए कहा कि कुछ लोग ऐसा सोच रखते हैं कि यदि किसी की मदद की है तो उसके लिए प्रचार करने की क्या आवश्यकता है। उन लोगों को हम बताना चाहते हैं कि यदि आप किसी जरुरतमंद की मदद करते हैं तो उसे सोशलमीडिया प्लेटफार्म पर अवश्य शेयर करना चाहिए। ताकि आपको देखकर अन्य लोगों को प्रेरणा मिले और वो भी इस प्रकार के नेक कार्य के लिए आगे बढ़ें।

गुरदीप सिंह सलुजा ने कहा कि उन्होंने खुद सोशलमीडिया प्लेटफार्म से प्रेरित होकर लोगों की मदद करने की प्रेरणा ली है। सो आप सभी भी यदि कोई इस प्रकार का नेक काम करते हैं। तो उसे सोशलमीडिया प्लेटफार्म पर जरुर शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *