jamshedpur-गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व समागम आज।

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जा रहा है।

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जमशेदपुर: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 अगस्त रविवार यानी आज के दिन जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब में सिख नौजवान सभा, स्त्री सत्संग सभा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जा रहा है।

इस संबंध में स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर ने मीडिया को बताया कि गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से सिख नौजवान सभा एवं स्त्री सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमें एसजीपीसी के प्रसिद्ध कथावाचक भाई हरविंदर सिंह जी जम्मू वाले, तथा किर्तनी जत्था भाई मंजीत सिंह जी दिल्ली वाले, भाई गुरदीप सिंह जी निक्कू जमशेदपुर वाले बीबी इंद्रजीत कौर जी जमशेदपुर वाले गुरबाणी किर्तन करके संगत को निहाल करेंगे।

jamshedpur

कार्यक्रम सुबह और शाम दोनों टाईम होगा। और सुबह शाम दोनों टाइम गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा।
नोट- इस अवसर पर सिख नौजवान सभा के सौजन्य से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है। जोकि सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। आयोजन कर्ताओं ने अपील करते हुए कहा कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में आयें और खून दान करें।


CGPC NEWS-पंजाब के बाद पीड़ितों को मदद भेजें -भगवान सिंह


jamshedpur-बागुनहातु दुर्गापूजा मैदान में विधिवत भूमि पूजन कर दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन।


jamshedpur-गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व समागम आज।


GPCS NEWS-सीजीपीसी साकची गुरुद्वारा को हाशिए पर रख रही है,यह सीजीपीसी की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है-निशान सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *