jamshedpur-मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा ऐसे मनाया जाएगा शहीदी सप्ताह।know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा ऐसे मनाया जाएगा शहीदी सप्ताह।

जमशेदपुर: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा देश एवं भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए शहीद हुए श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार फरजंद एवं माता गुजर कौर जी को समर्पित शहीदी सप्ताह बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी चल रही है।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

धर्म और कौम के प्रति सजग रहने वाले सीजीपीसी प्रधान सह मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह के अनुसार सिख समुदाय के लिए ये शहीदी सप्ताह बहुत ही दुखद है। जहाँ धर्म और देश को बचाने के लिए छोटे छोटे मासूम साहिबजादों और वृद्ध माता गुजर कौर जी और अनेकों सिख योद्धाओं की शहादत हुई।
उनके शहीदी की याद में 22 दिसंबर से मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा समागम करवाया जा रहा है। जिसमें सुबह 4 बजे से 6 बजे तक आसा दी वार किर्तन और उसके बाद ठीक 6:30 बजे मानगो गुरुद्वारा साहिब से शोभायात्रा निकलेगी। जो मानगो गुरुद्वारा बस्ती से निकलकर मानगो चौक होते हुए गोल्डी होटल से वापस मानगो गुरुद्वारा साहिब पहुंचेगी।

उसके बाद सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खूनदान कैंप एवं नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें एमजीएम अस्पताल की भागीदारी रहेगी।
22 ता. को ही पिछले 1 अक्तूबर से चल रहे सहज पाठ की समाप्ति शाम को संगति रुप में किया जाएगा। बताते चलें कि सहज पाठ करने में गुरुद्वारा साहिब की स्थानीय बीबीयों का बहुत सहयोग है।
23 तारिख को शाम को आलौकिक नजारा देखने को मिलेगा। जिसमें सिर्फ बच्चों को ही शामिल किया जा रहा है। शाम को रहिरास साहिब की पावन बाणीं पढ़ने से लेकर सुखासन तक की जिम्मेदारी सिख बच्चे एवं बच्चियाँ निभाएंगी। इस बीच बच्चों द्वारा साहिबजादों की याद में लेक्चर एवं कविताएँ भी पढ़ी जाएंगी।


24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा साक्ची गुरुद्वारा ग्राउंड में प्रतिदिन शाम 6:30 बजे से लेकर रात के 10: 30 तक कार्यक्रम करवाया जाएगा। जिसमें सिख पंथ के इतिहासकार और पंथदर्दी भाई सुखप्रीत सिंह जी उधोके विशेष रूप से शिरकत करेंगे। और सिख इतिहास और साहिबजादों की शहादत की गाथा से संगत को अवगत कराएंगे।

साक्ची गुरुद्वारा ग्राउंड में चलने वाले कार्यक्रम में दाल फुल्का का अटूट लंगर वरताया जाएगा।

इस दौरान मानगो गुरुद्वारा साहिब में 23 दिसंबर से 27 दिसंबर तक अमृतबेला मे 4 बजे से 4:30 बजे तक गुरुद्वारा साहिब के गुम्बद क्षेत्र में सिमरन साधना का आयोजन किया जाएगा।
कमेटी द्वारा जमशेदपुर की समूह संगत से आग्रह किया गया है कि इन सभी समागमों मे अपनी हाजरी सुनिश्चित करें और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के परिवार के शहीदी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।

jamshedpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *