jamshedpur-गुरु रामदास सेवा दल द्वारा इस बच्ची को जल्द किया जाएगा सम्मानित।know more about it.

jamshedpur

गुरु रामदास सेवा दल द्वारा इस बच्ची को किया जाएगा सम्मानित।

जमशेदपुर: शहर के सोनारी स्थित सिख संस्था गुरु रामदास सेवा दल द्वारा जुगसलाई की रहने वाली 13 वर्षीय सिख बच्ची को उसके साहस और गुरु के प्रति समर्पित भाव के लिए सम्मानित किया जाएगा। (नीचे पढें पूरी खबर)

इस संबंध सिख मीडिया द्वारा बच्ची के अदम्य साहस हिम्मत और सिख गुरुओं की शिक्षा में विश्वास जताते हुए बच्ची ने जो कार्य किया है।उसके बारे में गुरु रामदास सेवा दल के वरिष्ठ सदस्य सरदार गुरदयाल सिंह को अवगत कराया। जिससे प्रभावित होकर सरदार गुरदयाल सिंह ने बच्ची को सम्मान देने की इच्छा जताई है।

ऐसा क्या कर दिया मात्र 13 साल की बच्ची ने?

बता दें कि उक्त बच्ची जमशेदपुर के गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा के समीप की रहने वाली है। पिछले दिनों इस बच्ची ने गुरुद्वारा साहिब के निशान जिसकी ऊंचाई लगभग 85 फीट बताई जा रही है। बच्ची ने अपने जीवन की परवाह न करते हुए। दृढ़ इच्छाशक्ति से 85 फीट ऊंचा निशान साहिब का चोला बदल कर इस कार्य को करने वाली सबसे कम उम्र की बच्ची होने का रिकॉर्ड बना डाला।
बच्ची के पिता ने कहा कि बच्ची रामकृष्ण मिशन स्कूल की छात्रा है। और गुरुघर में अत्यंत आस्था रखती है। बच्ची को निशान साहिब का चोला बदलने के लिए ट्राली में बिठाया गया तो मैं डर रहा था। लेकिन बच्ची का हौसला बुलंद था।

jamshedpur

please read this also


jamshedpur-पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद करने वालों के लिए संदेश।


jamshedpur-गुरु गोविंद सिंह प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट में मना शिक्क्षक दिवस.


CGPC NEWS-सीजीपीसी द्वारा चलाई जा रही मुहिम सराहनीय -काले


GPCS NEWS-गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर अलौकिक कीर्तन दरबार: खालसा सेवा दल की तैयारियां जोरों पर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *