Loading ...

jamshedpur-चक्रधर पुर गुरुद्वारा साहिब में सीजीपीसी चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह समेत इन्होंने भरी हाजरी।

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

sikh media jamshedpur

स्त्री सत्संग सभा मनजीत कौर जसमीत कौर कमला छाबड़ा शरणजीत कौर उल्लेखनीय योगदान रहा.

ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को समर्पित छट्टा समागम चक्रधरपुर गुरुद्वारा में संपन्न हुआ

जमशेदपुर l सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंध हेट तख्त श्री हरि मंदिर जी पटना साहिब के सहयोग से श्री गुरु तेग बहादुर जी की 3 50सौ साला शहादत दिवस को समर्पित जमशेदपुर में 17 नवंबर से 25 नवंबर तक विभिन्न गुरुद्वारों में गुरमत समागम गुरुद्वारा साहब चक्रधरपुर में छट्टा धार्मिक समागम संपन्न हुआ.

शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक चक्रधरपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा स्त्री सत्संग सभा नौजवान सभा के सहयोग से भव्य धार्मिक समागम का आयोजन किया गया जिसमें पटना साहब से आए कीर्तनी जत्था भाई साहब भाई कविदर सिंह बीबी नवजोत कौर जालंधर भाई रामप्रीत सिंह जत्था द्वारा शब्द गायन किया तथा कथावाचक भाई हरविंदर सिंह जम्मू वाले (शिरोमणि कमेटी )प्रचारक द्वारा कथा के माध्यम से श्री गुरु तेग बहादुर जी की जीवनी पर प्रकाश डाला.

इस मौके पर सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह गुरमीत सिंह उपाध्यक्ष चंचल सिंह महासचिव अमरजीत सिंह गुरु चरण सिंह बिल्ला अर्जुन सिंह वालिया सुखदेव सिंह बिट्टू सरबजीत सिंह ग्रेवाल विशेष रूप से उपस्थित थे समागम को सफल बनाने में गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान अजीत सिंह रमेश चावला गुरमीत सिंह मनजीत सिंह विक्की चावला पीयूष चावला अनमोल मिक्सर राजू चावला राजेश अंडमानी स्त्री सत्संग सभा मनजीत कौर जसमीत कौर कमला छाबड़ा शरणजीत कौर उल्लेखनीय योगदान रहा
समागम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रधान अजीत सिंह ने किया


jamshedpur-सेन्ट्रल स्त्री सत्संग सभा ने सीजीपीसी प्रधान एवं महासचिव को सम्मानित किया।


jamshedpur-चक्रधर पुर गुरुद्वारा साहिब में सीजीपीसी चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह समेत इन्होंने भरी हाजरी।


sahidi samagam-श्री गुरु तेगबहादुर जी के शहादत को समर्पित कार्यक्रम की रुपरेखा।


sahidi samagam-गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु तेगबहादुर जी का शहीदी समागम 22 को।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *