jamshedpur-बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती में जल निकासी की व्यवस्था नहीं, लोगों के घरों में घुसता है बरसात का पानी।know more about it.
1 min readjamshedpur
daily dose news
बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती में जल निकासी की व्यवस्था नहीं लोगों के घरों में घुसता है बरसात का पानी।
जमशेदपुर. बर्मामाइंस इस प्लांट बस्ती में मंगलवार को हुई तेज बारिश के कारण जल निकासी नहीं व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों के घरों में घुसा बरसात का पानी।
वही समाजसेवी करनदीप सिंह को सूचना मिलते ही उन्होंने जुस्को से आगरा किया की इस समस्या का निदान किया जाए तथा उन्होंने जिले के उपयुक्त को ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी है। उन्होंने बताया की बारिश में ईस्ट प्लांट बस्ती के कई घरों में पानी घुस जाता है जिससे लोगों का काफी नुकसान होता है।
जेम्को बस्ती में विधायक सरयू राय की पहल से लगी सोलर लाइट, लोगों ने कहा – अब अंधेरे से निजात मिलेगी।
जमशेदपुर. जम्को गुरुद्वारा से मेन रोड मैं कई जगह लाइट नहीं थी और रात को रोड में आवागमन में बहुत सारी कठिनाइयां होती थी। जो आज मंगलवार को विधायक सरयू राय की पहल से आज बस्ती में कुल 10 सोलर लाइटे लगाई गई।
वही समाजसेवी करनदीप सिंह ने बताया की लोगों ने विधायक सरयू राय का आभार जताते हुए इस काम की बहुत सरहना एवं लोगों ने कहा की अब अंधेरे से निजात मिलेगी या धनी आबादी वाला क्षेत्र है यहां अंधेरा होने से मेन रोड में दुर्घटना होती रहती थी पर अब रोशनी होने से यह सब नहीं होगा।
लाइटे वैसी सड़कों और गलियों में लगाई गई जहां हमेशा डीवीसी की लाइन कट जाने से समस्या होती थी।
मौके पर करनदीप सिंह, रामकुमार, हरजीत सिंह, गोस्वामी, गुरचरण सिंह , गणेश, अनिल , दुर्गा , शुभम बरनवाल उपस्थित थे।