jamshedpur-प्रधान स. सतबीर सिंह के परिवार द्वारा गुरुघर में चल रही है सेवा।


jamshedpur
sikh media jamshedpur
परिवार द्वारा संगत को गुरुघर से जोड़ने के उद्देश्य से निरंतर चाय नाश्ते की सेवा जारी है।
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road),गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
जमशेदपुर: दिसंबर महिने की कड़ाके की ठंड में टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सतबीर सिंह के परिवार द्वारा संगत को गुरुघर से जोड़ने के उद्देश्य से निरंतर चाय नाश्ते की सेवा जारी है।
इस उद्देश्य के पीछे के कारण को बताते हुए प्रधान सरदार सतबीर सिंह ने मीडिया को बताया कि ठंड की वजह से सुबह 8 बजे की अरदास के वक्त गुरुद्वारा साहिब में संगत नहीं होती थी। इसको देखते हुए उनके द्वारा संगत की सुविधा हेतु सुबह की अरदास के उपरांत संगत के लिए अपने घर से चाय नाश्ते का लंगर तैयार करके संगत में वरताया जाता है। ताकि संगत को ठंड से कुछ राहत मिल सके। उनके द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के उपराले की सराहना की जा रही है। और संगत में भी काफी इजाफा हुआ है। तथा संगत में उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस नेक काम करने का श्रेय उन्होंने अपनी पत्नी बीबी कोमल कौर को देते हुए कहा कि उनकी पत्नी प्रतिदिन गुरुद्वारा साहिब में सुबह की अरदास में शामिल होतीं हैं।ठंड की वजह से जब उन्होंने संगत की कम संख्या को देखा तो उन्हें चिंता हुई। और उनके मन में यह विचार आया। और गुरु महाराज जी का ओट आसरा लेकर उन्होंने संगत को ठंड से राहत देने के उद्देश्य से यह उपराला शुरू कर दिया। उनके द्वारा चलाए जा रहे इस उपराले के संबंध में स्थानीय स्त्री सत्संग सभा की जनरल सेक्रेटरी बीबी बलविंदर कौर ने संवाददाता को बताया कि बीबी कोमल कौर सुबह जल्दी उठकर इसकी तैयारी में लग जातीं हैं।
https://www.facebook.com/reel/1343139207495028
और बच्चों को स्कूल भेजकर गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर सेवा मे जुट जाती हैं। उन्होंने कहा कि बीबी कोमल कौर लगभग एक महीने से लगातार यह सेवा कर रहीं हैं।
इस बीच प्रधान सरदार सतबीर सिंह ने कहा कि वह और उनका परिवार गुरु नानक देव जी के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए यह एक छोटी सी पहल कर रहे हैं।आगे यदि कोई संगत इस सेवा से जुड़ना चाहे तो वह भी इस सेवा को कर सकता है। इसका मकसद संगत को इस ठंड से राहत देते हुए गुरु घर से जोड़ने का है। उन्होंने बताया कि इसके पहले भी करोना काल मे उनके द्वारा 1100 जरूरत मंद परिवारों को राशन बांटा गया था।
इस बीच उन्होंने स्त्री सत्संग सभा की बीबी मंजीत कौर जित्त द्वारा दिये गए योगदान की भी सराहना की।