Loading ...

jamshedpur-सोनारी गुरुद्वारा साहिब से आज निकाली गई प्रभात फेरी.

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

सोनारी गुरुद्वारा साहिब में आज से श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व का हुआ आगाज।

ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जमशेदपुर: आगामी 12 अक्टूबर को गुरु रामदास सेवा दल सोनारी द्वारा करवाये जा रहे श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व की तैयारी आज से शुरू कर दी गई है।
आज सोनारी गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व को समर्पित प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हाजरी भरी। यह प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से सुबह 5 बजे निकाली गई। जो एयरपोर्ट रोड से होते हुए डिसपेंसरी रोड होते हुए सोनारी गुरुद्वारा साहिब पहुंची। प्रभात फेरी में मुख्य रूप से सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के समस्त पदाधिकारी एवं गुरु रामदास सेवा दल के समूह सदस्य महिलाएं एवं बच्चे शामिल हुए।

बताते चलें कि हर साल की तरह इस साल भी सोनारी स्थित गुरु रामदास सेवा दल द्वारा श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा। जिसमें अमृतसर के दरबार साहिब से एवं तख्त श्री पटना साहिब से रागी जत्थे विशेष रूप से पहुंच रहे हैं।
उक्त समागम में सुबह और शाम दोनों टाइम दिवान सजेगा। और दोनों टाइम गुरु का अतूट लंगर वरताया जाएगा।


jamshedpur- अब जमशेदपुर में घर बैठे मक्के की रोटी सरसों का साग भरपूर मात्रा में देशी घी के साथ उपलब्ध.


jamshedpur-टाटानगर से 140 यात्रियों का जत्था तख्त श्री हजूर साहब के लिए रवाना हुआ।


jamshedpur-30 सहज पाठ संपुर्ण करके श्री गुरु तेगबहादुर जी को नमन किया गया।


jamshedpur-श्री गुरु तेगबहादुर जी का शहीदी समागम टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में आज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *