jamshedpur-सीआईआई-यंग इंडियंस के जमशेदपुर चैप्टर ने 5 जनवरी 2025 को स्टील सिटी में एक बाइक रैली का आयोजन किया।know more about it.
1 min readjamshedpur
DAILY DOSE NEWS
सड़क सुरक्षा जागरूकता फैलाने के लिए, सीआईआई-यंग इंडियंस के जमशेदपुर चैप्टर ने 5 जनवरी 2025 को स्टील सिटी में एक बाइक रैली का आयोजन किया।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
रैली को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिसे टाटा स्टील के चीफ सेफ्टी नीरज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रतिभागियों में जोड़ी राइडर्स, रोड मेल्टर्स, रॉयल किंग्स मोटरसाइकिल क्लब के सदस्य, सिविल डिफेंस, एसई रेलवे के सदस्य और एक्सआईटीई गहमरिया के छात्र शामिल थे
जमशेदपुर के अध्यक्ष कौशिक मोदी, सह-अध्यक्ष श्रुति झुनझुनवाला, सड़क सुरक्षा अध्यक्ष साक्षी अग्रवाल, सह-अध्यक्ष बवनीत और सिद्धार्थ अग्रवाल अन्य सदस्यों के साथ उपस्थित थे।
9 किमी लंबी बाइक रैली सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल, जमशेदपुर के सामने से शुरू हुई।
रैली का उद्देश्य जमशेदपुर के नागरिकों के बीच सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाना और जिम्मेदार ड्राइविंग प्रथाओं को बढ़ावा देना है।
सम्बंधित खबरें